रुद्रपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है. जिसके चलते बेसहारा और श्रमिकों को राहत देने के लिए तमाम समाजिक संगठन मदद के लिए आगे आ रहे हैं. ऐसे में सावन कृपाल रूहानी मिशन ने भी जरूरतमन्दों की सहायता के लिए हाथ बढ़ाया है. रुद्रपुर के सावन मिशन आश्रम में रोजाना सैकड़ों भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं.
देश भर में सावन कृपाल रूहानी के 300 से अधिक सेंटर हैं. ये सेंटर इस समय जरूरतमंदों के लिए भोजन के पैकेट तैयार कर वितरित कर रहे हैं.
पढ़ें-नन्हीं स्नेहा को आई अपनी मां की याद, पीएम राहत कोष में दिए 5100 रुपये
सावन कृपाल रूहानी मिशन के सचिव परवीन आहूजा का कहना है कि संत राजिंदर सिंह जी महाराज के आशीर्वाद से जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने का यह कार्य जारी रहेगा. रोजाना सैकड़ों पैकेट भोजन तैयार कर विभिन्न बस्तियों में जरूरतमंदों को बांटे जा रहे हैं.