काशीपुरः एनएच-74 पर बन रहे बाईपास निर्माण से किसानों के खेतों में जलभराव हो गया है. इससे नाराज किसानों ने जसपुर विधायक आदेश चौहान और निर्माणाधीन पीएनसी कंपनी के अधिकारियों को मौके पर बुलवाकर अपना आक्रोश जताया. साथ कार्यदायी कंपनी से मुआवजा देने की मांग की है.
बता दें कि कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम सरवरखेड़ा क्षेत्र में एनएच 74 पर बाईपास निर्माण कार्य चल रहा है, जिसका निर्माण पीएनसी कंपनी द्वारा किया जा रहा है. कार्यदायी कंपनी पुलिया व सड़क निर्माण कार्य भी कर रही है, जिसके चलते बीते दिन हुई बरसात से बाईपास से सटे खेतों में 1 से 2 फीट तक पानी जमा हो गया. पानी की निकासी न होने से किसानों की गेहूं और मटर की फसल बर्बाद हो गई. इससे गुस्साए किसानों ने जसपुर विधायक आदेश चौहान व पीएनसी के अधिकारियों को मौके पर बुलवाकर अपना आक्रोश जताया.
यह भी पढ़ेंः हल्द्वानीः रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
इस दौरान किसानों ने कहा कि वह हाईवे बनने का विरोध नहीं कर रहे हैं. कंपनी द्वारा जल निकासी का कार्य बंद कर दिया गया है, इसके चलते सैकड़ों एकड़ खेतों में जलभराव हो गया है, जिससे उनकी फसल खराब हो गई है. इसका उनको मुआवजा दिया जाए साथ ही उन्होंने कहा कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह धरना प्रदर्शन कर आंदोलन को बाध्य होंगे.