रुद्रपुर: पंतनगर स्थित सिडकुल की एचपी इंडिया सेल्स प्राइवेट लिमिटेड को अचानक बंद करने के फैसले से 185 कर्मचारियों के आगे रोजी- रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है. आज कर्मचारियों ने श्रम विभाग में फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
एचपी इंडिया सेल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने बिना पूर्व में सूचना दिए कंपनी को बंद कर दिया था. जिससे यहां कार्यरत कर्मचारियों के सामने संकट खड़ा हो गया है. इसके विरोध में कर्मचारियों ने श्रम विभाग के कार्यालय में पहुंचकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ अर्ध नग्न होकर प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें: नौकरी से निकाला तो टंकी पर चढ़े गीता भवन के कर्मचारी, प्रशासन में हड़कंप
कर्मचारियों ने बताया कि 1 सितंबर 2021 को प्रबंधन द्वारा अचानक कंपनी बंदी का (31 अक्टूबर 2021को अंतिम कार्य दिवस) नोटिस बिना किसी पूर्व सूचना और यूनियन से बिना विचार-विमर्श किए सूचना पट्ट पर लगा दिया गया था. अचानक कंपनी बंद होने से 185 कर्मचारियों और उनके परिवारों पर भरण-पोषण व आजीविका का संकट आ खड़ा हो गया है.
कई कर्मचारियों ने बैंकों से लोन लिया है, ऐसे में वह जाएं तो कहां जाएं. कर्मचारियों ने कहा कि फैक्ट्री प्रबंधन से कई दौर की वार्ता हो चुकी है. प्रबंधन इससे पूर्व भी कई जगह इस तरह से फैक्ट्री बंद कर चुका है. कर्मचारियों ने कहा कि उनकी आवाज सुनने वाला कोई भी नहीं है. वह, मुख्यमंत्री से भी मामले में गुहार लगा चुके हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समस्या का हल नहीं निकलता है तो वह मुख्यमंत्री के घर का घेराव करेंगे.