काशीपुरः उधमसिंह नगर के जसपुर में हिन्दू एवं सिख संगठनों के पदाधिकारियों ने जसपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर भोगपुर डैम में ईसाई मिशनरी पर रुपयों का लालच देकर धर्मांतरण कराए जाने की आशंका जताई है. हिन्दू एवं सिख संगठनों ने ऐसे कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग की है.
गुरुवार को जसपुर एसडीएम सीमा विश्वकर्मा को हिन्दू एवं सिख संगठनों ने भोगपुर डैम क्षेत्र में ईसाई मिशनरी पर सिख एवं हिन्दू समुदायों के लोगों को पैसे का लालच देकर धर्मांतरण कराने का आशंका जताते हुए ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन देते हुए उन्होंने बताया कि भोगपुर डैम क्षेत्र में 24 दिसंबर से एक जनवरी तक कार्यक्रम का आयोजन होना है. इस कार्यक्रम में बाहरी क्षेत्र से काफी संख्या में लोग बुलाए गए हैं. आशंका जताई कि कार्यक्रम में सिख धर्म के लोगों का धर्मांतरण कराया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार धर्म संसद में दिये गये बयान सोशल मीडिया पर वायरल, संतों ने दी ये प्रतिक्रिया
वहीं, जसपुर एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके द्वारा जसपुर कोतवाली प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि उक्त कार्यक्रम पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए. इस तरह के कार्यक्रम की प्रशासन से अभी तक कोई भी अनुमति नहीं ली गई है.