ETV Bharat / state

स्वास्थ्य कर्मियों ने मांगों को लेकर किया कार्य बहिष्कार, प्रदर्शन कर जताया विरोध

काशीपुर में स्वास्थ्य कर्मियों ने मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार किया. साथ ही उन्होंने शासन-प्रशासन से जल्द मांगों पर गौर करने की मांग की है. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि चिकित्सालय में सीएमएस का पद रिक्त होने से कार्य प्रभावित हो रहा है. जिसे जल्द भरने की मांग की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 1, 2023, 1:16 PM IST

स्वास्थ्यकर्मियों ने मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार

काशीपुर: एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय में तैनात स्वास्थ्य कर्मी मांगों को लेकर लामबंद हो गए हैं. साथ ही कर्मियों ने सांकेतिक कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया. इस दौरान आक्रोशित कर्मचारियों ने जोरदार नारेबाजी की. स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि ज्ञापन देने के बाद भी उनकी मांगों पर गौर नहीं किया जा रहा है. मजबूरन उन्हें कार्य बहिष्कार का फैसला लेना पड़ा.

गौर हो कि काशीपुर के एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों ने पहले से निर्धारित तीन दिन, तीन घंटे कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया. इस दौरान आक्रोशित स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि 2 माह बीत जाने के बाद भी एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय में सीएमएस का पद रिक्त है, जिसके चलते सभी कार्य प्रभावित हो रहे हैं. गुस्साए कर्मचारियों ने कहा कि दो महीने से कर्मियों को वेतन भी नहीं मिला है.
पढ़ें-भांग को लेकर पॉलिसी बनाने का काउंटडाउन शुरू, अगली कैबिनेट में लाया जाएगा प्रस्ताव

वेतन नहीं मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति लड़खड़ा रही है. कहा कि वेतन के संदर्भ में दो बार ज्ञापन देने के बावजूद भी किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इससे स्वास्थ्य कर्मियों में खासा रोष है. लिहाजा स्वास्थ्य कर्मियों ने आक्रोश जताते हुए कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है. जिसका असर स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ना लाजिमी है. कर्मचारी तीन दिनों तक सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक का कार्य करेंगे. आक्रोशित स्वास्थ्य कर्मियों ने कार्य बहिष्कार के दौरान प्रदर्शन कर विरोध जताया. कर्मचारियों का कहना है कि उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगे.

स्वास्थ्यकर्मियों ने मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार

काशीपुर: एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय में तैनात स्वास्थ्य कर्मी मांगों को लेकर लामबंद हो गए हैं. साथ ही कर्मियों ने सांकेतिक कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया. इस दौरान आक्रोशित कर्मचारियों ने जोरदार नारेबाजी की. स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि ज्ञापन देने के बाद भी उनकी मांगों पर गौर नहीं किया जा रहा है. मजबूरन उन्हें कार्य बहिष्कार का फैसला लेना पड़ा.

गौर हो कि काशीपुर के एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों ने पहले से निर्धारित तीन दिन, तीन घंटे कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया. इस दौरान आक्रोशित स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि 2 माह बीत जाने के बाद भी एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय में सीएमएस का पद रिक्त है, जिसके चलते सभी कार्य प्रभावित हो रहे हैं. गुस्साए कर्मचारियों ने कहा कि दो महीने से कर्मियों को वेतन भी नहीं मिला है.
पढ़ें-भांग को लेकर पॉलिसी बनाने का काउंटडाउन शुरू, अगली कैबिनेट में लाया जाएगा प्रस्ताव

वेतन नहीं मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति लड़खड़ा रही है. कहा कि वेतन के संदर्भ में दो बार ज्ञापन देने के बावजूद भी किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इससे स्वास्थ्य कर्मियों में खासा रोष है. लिहाजा स्वास्थ्य कर्मियों ने आक्रोश जताते हुए कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है. जिसका असर स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ना लाजिमी है. कर्मचारी तीन दिनों तक सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक का कार्य करेंगे. आक्रोशित स्वास्थ्य कर्मियों ने कार्य बहिष्कार के दौरान प्रदर्शन कर विरोध जताया. कर्मचारियों का कहना है कि उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.