काशीपुर: कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन (corona new Variant Omicron) तेजी से दुनिया के साथ ही भारत में भी पहुंच गया है. भारत में भी ओमीक्रोन के मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही अब लोगों को तीसरी लहर आने का डर सताने लगा है. वहीं, काशीपुर में स्वास्थ्य विभाग ने परिवहन विभाग, शिक्षा एवं फैक्ट्री प्रबंधकों के साथ बैठक की. बैठक में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए आगे आने की अपील की.
कोरोना नोडल अधिकारी डॉ.अमरजीत साहनी ने वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए स्कूलों, फैक्ट्री प्रबंधकों, एआरटीओ और नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अभिभावकों को वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगाने, वंचितों के लिए स्कूलों में शिविर लगाने, फैक्ट्री प्रबंधकों को भी वर्करों के साथ ही उनके परिवार के सदस्यों का वैक्सीनेशन करने को कहा.
पढ़ें: ETV भारत पर बोले रणजीत सिंह रावत, जनता ने दिया आशीर्वाद तो रामनगर को बनाएंगे शिक्षा-पर्यटन हब
डॉ.अमरजीत साहनी ने बताया कि एआरटीओ से पंजीकृत टैक्सी चालकों की दोनों डोज लगाने और दोनों डोज लगने का प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाने की बात कही. इसके साथ ही नगर निगम प्रशासन से बाजार में दुकानदारों और कर्मियों की चेकिंग कराने, दोनों डोज का प्रमाण पत्र देने को कहा गया है.