गदरपुर: क्षेत्र में दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में सभासद जुनेद अंसारी पर मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके बाद गदरपुर के नगर पालिका अध्यक्ष और सभासदों ने थाने और थानाध्यक्ष का घेराव कर निष्पक्ष जांच करने और मुकदमा खारिज करने की मांग की है. इससे पहले भी कई महिलाओं ने गदरपुर थाने में धरना प्रदर्शन किया था.
बता दें कि, वार्ड नंबर एक में कुछ दिन पहले एक विवाह समारोह में हुए विवाद में कई लोग घायल हुए थे. इसमें वार्ड के सभासद द्वारा घायलों को अस्पताल पहुंचाने का कार्य किया गया था. इसी बीच दोनों पक्षों में हुई मारपीट के बाद पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों के लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया. वार्ड के सभासद जुनैद अंसारी पर भी मुकदमा दर्ज किया गया. पालिका अध्यक्ष गुलाम गौस और सभासद मुकदमे को फर्जी बता रहे हैं.
पढ़ें: कोटद्वार: एसडीएम ने किया गोखले मार्ग का निरीक्षण, मकान स्वामी को जारी किया नोटिस
इस दौरान थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने पालिकाध्यक्ष और सभासदों को आश्वासन देते हुए निष्पक्ष जांच किए जाने की बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति मारपीट में शामिल नहीं हैं उन पर किसी भी प्रकार का कोई मुकदमा नहीं किया जाएगा.