रुद्रपुर: पंत कृषि विश्वविद्यालय के मत्स्य महाविद्यालय के डीन पर कॉलेज के ही एक विभागाध्यक्ष ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने इस मामले की शिकायत राज्यपाल और कुलपति से भी की है. हालांकि आरोप पर डीन द्वारा अपनी सफाई देते हुए उन्हें सेवानिवृत्त होने से पूर्व बदनाम करने का आरोप लगाया है.
पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय के डीन पर कॉलेज के एक्वाकल्चर के विभागाध्यक्ष डॉक्टर अवधेश कुमार द्वारा गंभीर आरोप लगाए गए हैं. उन्होंने डीन डॉक्टर आरएस चौहान सहित स्टाफ के अन्य लोगों पर आरोप लगाया है कि विभागाध्यक्ष या विवि प्रशासन के संज्ञान में लाए बिना विभागीय एवं महाविद्यालय के शैक्षणिक, शोध, प्रसार सहित शैक्षणिक मत्स्य फार्म व हैचरी, आरएएस, फिश फीड मिल और छात्रावास से संबंधित महत्वपूर्ण प्रशासनिक व वित्तीय पत्रावलियों सहित छात्रों के शोध ग्रंथ जलवाकर नष्ट कर दिए हैं.
पढ़ें- सीएम धामी ने उत्तराखंड में किया नई शिक्षा नीति का आगाज, देश का बना पहला राज्य
उन्होंने आरोप लगाया कि महाविद्यालय से 9 शोध सहित अन्य दस्तावेज गायब थे, जिन्हें डीन डॉक्टर आरएस चौहान से लिखित रूप में मांगा गया था. लेकिन अब तक वह शोध और अन्य दस्तावेज उन्हें नहीं मिले हैं. उन्होंने मामले की शिकायत राज्यपाल और कुलपति से की है. गौरतलब है कि डीन फिसरीज 31 जुलाई को सेवानिवृत होने जा रहे हैं.
गम्भीर आरोप लगाने के बाद कॉलेज के डीन डॉक्टर आरएस चौहान ने अपनी सफाई दी है. उन्होंने बताया कि जो दस्तावेज नष्ट किए गए हैं, वह पिछले 20 से 25 सालों के हैं, जो उनके पास बाहर से चेक होने के लिए आए हुए थे. कुछ लोगों का काम दूसरों को बदनाम करना है.
उन्होंने बताया कि वह सेवानिवृत्त होने वाले हैं. उनके कमरे में रखे गए पुराने दस्तावेजों में दीमक लग गई थी. जिन्हें कमरा खाली करने के दौरान नष्ट किया गया है, क्योंकि ये दस्तावेज किसी के हाथ लग जाते तो उनका दुरुपयोग हो सकता था.