जसपुर: देश में लगातार महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. हरीश रावत ने देश में बढ़ रहे अपराधों के लिए मौजूदा राजनीति को जिम्मेदार ठहराया है. शनिवार को जसपुर पहुंचे हरीश रावत ने कहा कि राजनैतिक द्वेष के देश के माहौल को खराब कर दिया है. जिसके कारण देश के अलग-अलग हिस्सों से आएदिन इस तरह की घटनाएं आ सामने आ रही हैं.
पूर्व सीएम हरीश रावत ने हैदराबाद और उन्नाव की घटना पर बोलते हुए कहा कि इन घटनाओं ने देश की संस्कृति को कलंकित किया है. वहीं, मौजूदा दौर में देश की अर्थव्यवस्था के हालातों पर बोलते हुए हरीश रावत ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के पास अर्थव्यवस्था को सुधारने की समझ ही नहीं है. सरकार की नीतियों के कारण देश में लगातार हालात खराब हो रहे हैं, बेरोजगारी बढ़ रही है.
पढ़ें-हैदराबाद एनकाउंटर पर बोले हरीश रावत- यही है तर्कसंगत समाधान
एनआरसी बिल के मामले पर बोलते हुए हरदा ने कहा किकेन्द्र सरकार द्वारा लाया जा रहा ये बिल संविधान के विरुद्ध है. उन्होंने कहा कि इसका सड़क से लेकर सदन तक इसका विरोध किया जाएगा. रावत ने केन्द्र सरकार पर बेराजगारी, भय, भ्रष्टाचार, जंगल राज का आरोप लगाते हुए आगामी 14 दिसम्बर को देश बचाव नारे के साथ दिल्ली में बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन करने की बात भी कही.