रुद्रपुर: हादसों की जद में हैं तो क्या... मुस्कराना छोड़ दें... जलजलों के खौफ से क्या... घर बनाना छोड़ दें. नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से हारने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत का ये ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. जिसमें वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगे की लड़ाई के लिए अपने अंदाज में तैयार कर रहे हैं और उन्हें उत्साहित कर रहे है.
पढ़ें- बदरीनाथ: मोदी ने किया था विकास को लेकर खास वादा, जीत के बाद जागी लोगों की उम्मीद
बता दें कि हरीश रावत को नैनीताल से बीजेपी नेता अजय भट्ट ने 3 लाख से अधिक वोटों से हराया है. इतनी बड़ी हार होने के बाद भी रावत टूटे नहीं हैं, बल्कि मजबूत इरादों के साथ पार्टी कार्यकताओं में जोश भरने के लिए वह सक्रिय हो गए हैं.
पढ़ें- कांग्रेस का दावा- देश में नहीं मोदी मैजिक, जीत के लिए हिंदुत्व और भगवान राम का इस्तेमाल
हरीश रावत का सोशल मीडिया पर जो ऑडियो वायरल हो रहा है उसमें वे कह रहे है कि कल चुनाव परिणाम आने के बाद आज वो हल्द्वानी से दिल्ली की तरफ प्रस्थान कर रहे हैं. मैं अपने कांग्रेस के साथियों से विशेष तौर पर युवाओं से कहना चाहता हूं हादसों की जद में हैं तो क्या... मुस्कराना छोड़ दें... जलजलों के खौफ से क्या... घर बनाना छोड़ दें. आगे हिम्मत रखे आगे बढ़े. पार्टी बनाए, पार्टी के लिए काम करें और जनता से जुड़ें. जय हिंद.