रुद्रपुर: पिछले दिनों प्रदेश में आए जल प्रलय से हुए नुकसान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने सरकार से आपदा पीड़ितों को 10 हजार की राहत राशि देने, मृतकों के परिजनों को 10 लाख व किसानों को 50 हजार प्रति एकड़ के हिसाब से फसल नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है.
इस मौके पर हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में जल प्रलय से अनेक बस्ती, कालोनियां और ग्रामीण क्षेत्रों में कई मकान ध्वस्त हो गए हैं. भारी जानमाल का नुकसान हुआ है. लोगों के घरों का राशन, नकदी, कपड़े, आभूषण सब पानी में बह चुके हैं. ऐसे में उन्होंने शासन से तत्काल 10 हजार प्रति परिवार फौरी आर्थिक सहायता मुहैया करवाने की मांग की है. साथ ही नुकसान का आकलन कर मुआवजा देने को भी कहा है.
पढ़ें- कांग्रेस ने हरीश रावत को पंजाब प्रभारी के पद से हटाया, हरीश चौधरी बने नए प्रभारी
हरीश रावत ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जिन गरीब परिवारों के किसी सदस्य की हादसे में मौत हुई है, उन्हें 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाना चाहिए. साथ ही पालतू जानवरों की भी हादसे में मौत हुई है, उन्हें भी आकलन कर मुआवजा दिया जाए. उन्होंने कहा कि जल प्रलय से सबसे अधिक नुकसान किसानों को हुआ है. ऐसे में किसानों को 50 हजार प्रति हेक्टेयर मुआवजा देना चाहिए.