खटीमा: प्रदेश में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. 20 अक्टूबर से भारतीय जनता पार्टी प्रदेशभर में घर-घर जाकर केंद्र और राज्य सरकार के विकास कार्यों की जानकारी देगी और उसी के आधार पर जनता से वोट मांगेगी.
2022 में दोबारा से सत्ता पर काबिज होने के लिए बीजेपी हर मुमकिन कोशिश कर रही है. इसके लिए बीजेपी ने अपनी रणनीति पर काम करना भी शुरू कर दिया है. खटीमा पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने एक निजी होटल में प्रेस वार्ता की.
पढ़ें- 24 अक्टूबर को पिथौरागढ़ दौरे पर रहेंगे राजनाथ सिंह, शहीद सम्मान यात्रा का करेंगे शुभारंभ
इस दौरान उन्होंने बताया कि 2022 के विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पूरे प्रदेश में तैयारियां शुरू कर दी हैं. प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों में इस समय पार्टी द्वारा प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. साथ ही 20 अक्टूबर से भारतीय जनता पार्टी प्रदेशभर में घर-घर जाकर हर घर भाजपा नाम से एक अभियान शुरू करने जा रही है. इसके तहत प्रदेश सरकार के साढ़े 4 साल और केंद्र सरकार के 7 सालों के विकास कार्यों और उपलब्धियों को जनता के बीच लेकर जाएगी. इन्हीं कार्यों के बल पर बीजेपी जनता से वोट मांगेगी.