रुद्रपुर: हल्द्वानी विजलेंस की टीम ने सुल्तानपुर पट्टी नगर पंचायत कार्यालय के हेड क्लर्क देवनाथ मिश्रा को 26 हजार रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी रुद्रपुर निवासी एक ठेकेदार से बिल पास करने की एवज में 30 हजार रुपए की डिमांड कर रहा था. आरोपी क्लर्क को टीम अपने साथ हल्द्वानी ले गई है.
नैनीताल विजिलेंस पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा पीड़ित शमीम अहमद निवासी रुद्रपुर ने शिकायत दर्ज कराई थी की नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी के हेड क्लर्क उसके बिल पास करने के एवज में 30 हजार की घूस मांगी थी. शमीम ने कुछ पैसा आरोपी क्लर्क को दे भी दिया था, लेकिन उसके द्वारा बिल पास नहीं किया जा रहा था.
ये भी पढ़ें: फ्री का नहीं मिला खाना तो डोईवाला चौकी इंचार्ज ने किया हंगामा, DGP ने दिए जांच के आदेश
जिसके बाद विजलेंस टीम ने जांच की तो आरोप सत्य पाए गए. जिसके बाद आज विजलेंस टीम ने हेड क्लर्क देवनाथ मिश्रा को 26 हजार घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है. साथ ही अन्य अधिकारियों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है. बता दें कि आरोपी हेड क्लर्क पहले भी अनिमियत्ताओ के चलते कई बार सस्पेंड हो चुका है.