रुद्रपुर: सितारगंज पुलिस ने एक आरोपी को 11.54 ग्राम स्मैक और 2340 नकद के साथ गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. आरोपी युवक नानकमत्ता का रहने वाला है. वहीं, एक अन्य मामल में धान की खरीद के बाद भी डिलीवरी नहीं करने के मामले में कोर्ट की आदेश पर रुद्रपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार
सितारगंज पुलिस ने चेकिंग अभियान के तहत एक आरोपी को 11.54 ग्राम स्मैक और 2340 रुपए के साथ गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. आरोपी नानकमत्ता का रहने वाला है. मामले में कल देर शाम पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि सिडकुल के पास एक सन्दिग्ध व्यक्ति घूमता हुआ दिखाई दे रहा है. पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो बलविंदर सिंह निवासी ग्राम पसैनी थाना, नानकमत्ता को हिरासत में लिया गया.
पुलिस तलासी के दौरान आरोपी के पास 11.54 ग्राम अवैध स्मैक और 2340 रुपए बरामद किए. जिसके बाद टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले गई. आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. कोतवाल सलाउद्दीन ने बताया कि एक आरोपी के पास 11.54 ग्राम स्मैक और 2340 रुपये बरामद हुए है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
धान खरीद धोखाधड़ी मामला
रुद्रपुर कोतवाली में मैसर्स प्रगति फूड्स एमजीएम गल्ला मंडी व्यापारी राजेश कुमार ने तहरीर दी कि कुछ समय पहले उसके संपर्क में महेश गुप्ता निवासी भुरारानी रुद्रपुर आया था. उसने राजेश को बताया कि उसके पास दो सौ क्विंटल सरकारी धान है. उससे अधिक भी वह उसको दे सप्लाई कर सकता है. उसकी बातों पर विश्वास कर राजेश ने धान का सेंपल देखने के बाद 1800 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से सौदा तय किया और 10 लाख रुपए का भुगतान 30 मार्च 2020 को कर दिया, लेकिन उसके बाद भी महेश ने राजेश को धान की डिलीवरी नहीं की.
मामले में पीड़ित राजेश ने 28 जनवरी 2021 को पुलिस को तहरीर सौंपी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया. जिसके बाद उच्च अधिकारियों को भी शिकायत की, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. बाद में पीड़ित राजेश ने न्यायालय की शरण ली. जिस पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामले में एसएसआई सतीश कापड़ी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.