काशीपुर: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच काशीपुर के गुलड़िया और जसपुर के रायपुर गांव को जिला प्रशासन ने 31 मई तक के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. दोनों गांवों को प्रशासन ने सील कर दिया है. बीते दो दिनों में काशीपुर तथा जसपुर से कोरोना वायरस के 3 नये मरीज सामने आए थे.
डीएम उधम सिंह नगर डॉ नीरज खैरवाल ने काशीपुर के गुलड़िया और जसपुर के रायपुर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. गुलड़िया में कोरोना पॉजिटिव युवक मिलने के बाद प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. दोनों गांवों में जिला प्रशासन आवश्यक चीजों की सप्लाई होम डिलीवरी के जरिए करेगा.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय वित्त मंत्री की घोषणाओं से उत्तराखंड के इन सेक्टर्स पर पड़ेगा असर
सीओ काशीपुर मनोज ठाकुर के मुताबिक कंटेनमेंट जोन में वैन के जरिए राशन, फल, सब्जी आदि का वितरण घर-घर जाकर किया जाएगा. मोबाइल एटीएम वैन के जरिए लोग अपने घरों के पास से ही पैसे निकाल पाएंगे. दोनों ही गांव के ग्रामीणों को मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में एसडीएम की अनुमति के बाद ही आने-जाने की मंजूरी होगी. दोनों गांवों में पुलिस फोर्स को तैनात कर आवाजाही को रोक दिया गया है.