काशीपुर: यूपी के मुरादाबाद जिले से बारात लेकर काशीपुर पहुंचे दूल्हे की अचानक तबीयत खराब हो गई. परिजनों तत्काल दूल्हे को लेकर काशीपुर एक निजी अस्पताल में गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए मुरादाबाद रेफर कर दिया, लेकिन बीच रास्ते में ही दूल्हे ने दम तोड़ दिया.
पढ़ें- DIG का सख्त आदेश, देहरादून आने वालों की हो सघन चेकिंग
जानकारी के मुताबिक, यूपी के मुरादाबाद जिले के रहने एक व्यक्ति अपने बेटे की बारात लेकर शुक्रवार शाम को काशीपुर पहुंचे थे. बारात के ठहरने की व्यवस्था श्री अग्रवाल सभा भवन में की गई थी. शुक्रवार शाम को बारात चढ़त की तैयारी चल रही थी कि तभी दूल्हे के सीने में तेज दर्द हुआ और उसकी हालत बिगड़ने लगी.
परिजन तत्काल उसे पास के हॉस्पिटल में लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर मुरादाबाद रेफर कर दिया. परिजनों दूल्हे को लेकर मुरादाबाद जा ही रहे थे कि उसने बीच रास्ते में दम तोड़ दिया.