ETV Bharat / state

फूलों से सजे ट्रैक्टर पर सवार दूल्हा-दुल्हन, किसान आंदोलन के लिए समर्पित की शादी - kashipur latest news

दूल्हा अपनी दुल्हनिया को लेने ट्रैक्टर पर पहुंचा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

bride-and-groom
bride-and-groom
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 11:22 AM IST

Updated : Feb 2, 2021, 11:52 AM IST

काशीपुरः किसान आंदोलन को लेकर देशभर में चल रहे आंदोलन की गंभीरता कितनी ज्यादा है, इसकी बानगी उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में देखने को मिली. जब एक दूल्हा अपनी दुल्हनिया को लेने ट्रैक्टर पर पहुंचा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इन दिनों ये वीडियो पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.

किसान आंदोलन के लिए समर्पित की शादी

फूलों से सजा ट्रैक्टर और स्टेयरिंग थामे हुए दूल्हा और बगल में बैठी सजी-धजी दुल्हन. इतना ही नहीं पीछे किसान आंदोलन के समर्थन में झंडे लेकर चलते बाराती. शगुन गीतों के साथ किसानों की कामयाबी की दुआएं करती महिलाएं. ये नजारा किसानों के समर्थन में निकली किसी रैली का नहीं, बल्कि काशीपुर के सिवलजीत सिंह और बाजपुर की संदीप कौर की बारात का है.

Marriage dedicated to farmer movement
दुल्हन के साथ बारात वापस ले जाता दूल्हा.

नवदंपति ने अपने जीवन के अनमोल पल को किसान आंदोलन को समर्पित कर यादगार बना दिया है. दरअसल, बाजपुर के ग्राम केशवाला निवासी तरसेम सिंह ने अपनी बेटी संदीप कौर का विवाह काशीपुर के टांडा दभौरा निवासी सिवलजीत सिंह से तय किया था. बारात काशीपुर से बाजपुर पहुंची तो रास्ते में लोग अनोखी बारात को देख एक पल को चौंक गए. जहां दूल्हा सिवलजीत सिंह खुद ट्रैक्टर चलाते अपनी बारात लेकर पहुंच गया और पीछे बाराती किसान आंदोलन के समर्थन में झंडे हाथ में लिये थे. विवाह रस्में निभाने के बाद बारात विदा हुई तो सिवलजीत ने फिर ट्रैक्टर का स्टेयरिंग थामा और दुल्हन संदीप कौर को अपने बगल में बैठा लिया.

Marriage dedicated to farmer movement
दूल्हा-दुल्हन के साथ बाराती.

पढ़ेंः मंजूरी मिलने के बाद सांस्कृतिक नगरी में नहीं बन पाया टनल, बढ़ रहा वाहनों का दबाव

इस दौरान दोनों ने एक बार फिर किसान आंदोलन के प्रति अपना समर्थन जताया और काशीपुर के लिये निकल गए. दूल्हा सिवलजीत सिंह ने बताया कि वह गाजीपुर बॉर्डर पर बीते कई दिनों से किसान आंदोलन में भाग ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार लंबे समय से किसानों की सुध नही ले रही है. जिसको लेकर वह ट्रैक्टर पर बारात लेकर आए हैं. जिससे सरकार जागे और कृषि कानून वापस लें.

ट्रैक्टर पर आई बारात से दुल्हन भी काफी खुश दिखी. दुल्हन संदीप कौर ने कहा कि वह किसान की बेटी है और किसान आंदोलन से बहुत आहत है. उन्होंने कहा कि वह किसानों के दर्द को महसूस करती हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वह भी अपने पति के साथ किसान आंदोलन में भाग लेंगी.

काशीपुरः किसान आंदोलन को लेकर देशभर में चल रहे आंदोलन की गंभीरता कितनी ज्यादा है, इसकी बानगी उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में देखने को मिली. जब एक दूल्हा अपनी दुल्हनिया को लेने ट्रैक्टर पर पहुंचा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इन दिनों ये वीडियो पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.

किसान आंदोलन के लिए समर्पित की शादी

फूलों से सजा ट्रैक्टर और स्टेयरिंग थामे हुए दूल्हा और बगल में बैठी सजी-धजी दुल्हन. इतना ही नहीं पीछे किसान आंदोलन के समर्थन में झंडे लेकर चलते बाराती. शगुन गीतों के साथ किसानों की कामयाबी की दुआएं करती महिलाएं. ये नजारा किसानों के समर्थन में निकली किसी रैली का नहीं, बल्कि काशीपुर के सिवलजीत सिंह और बाजपुर की संदीप कौर की बारात का है.

Marriage dedicated to farmer movement
दुल्हन के साथ बारात वापस ले जाता दूल्हा.

नवदंपति ने अपने जीवन के अनमोल पल को किसान आंदोलन को समर्पित कर यादगार बना दिया है. दरअसल, बाजपुर के ग्राम केशवाला निवासी तरसेम सिंह ने अपनी बेटी संदीप कौर का विवाह काशीपुर के टांडा दभौरा निवासी सिवलजीत सिंह से तय किया था. बारात काशीपुर से बाजपुर पहुंची तो रास्ते में लोग अनोखी बारात को देख एक पल को चौंक गए. जहां दूल्हा सिवलजीत सिंह खुद ट्रैक्टर चलाते अपनी बारात लेकर पहुंच गया और पीछे बाराती किसान आंदोलन के समर्थन में झंडे हाथ में लिये थे. विवाह रस्में निभाने के बाद बारात विदा हुई तो सिवलजीत ने फिर ट्रैक्टर का स्टेयरिंग थामा और दुल्हन संदीप कौर को अपने बगल में बैठा लिया.

Marriage dedicated to farmer movement
दूल्हा-दुल्हन के साथ बाराती.

पढ़ेंः मंजूरी मिलने के बाद सांस्कृतिक नगरी में नहीं बन पाया टनल, बढ़ रहा वाहनों का दबाव

इस दौरान दोनों ने एक बार फिर किसान आंदोलन के प्रति अपना समर्थन जताया और काशीपुर के लिये निकल गए. दूल्हा सिवलजीत सिंह ने बताया कि वह गाजीपुर बॉर्डर पर बीते कई दिनों से किसान आंदोलन में भाग ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार लंबे समय से किसानों की सुध नही ले रही है. जिसको लेकर वह ट्रैक्टर पर बारात लेकर आए हैं. जिससे सरकार जागे और कृषि कानून वापस लें.

ट्रैक्टर पर आई बारात से दुल्हन भी काफी खुश दिखी. दुल्हन संदीप कौर ने कहा कि वह किसान की बेटी है और किसान आंदोलन से बहुत आहत है. उन्होंने कहा कि वह किसानों के दर्द को महसूस करती हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वह भी अपने पति के साथ किसान आंदोलन में भाग लेंगी.

Last Updated : Feb 2, 2021, 11:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.