खटीमा: खटीमा ब्लॉक के सभी ग्राम प्रधानों ने प्रतापपुर के उप-ग्राम प्रधान पपिंदर सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. बता दें कि खटीमा के प्रतापपुर ग्राम के उप-ग्राम प्रधान पपिंदर सिंह ने सोशल मीडिया में सभी ग्राम प्रधानों पर मनरेगा में घोटाले करने का आरोप लगाया था.
इसके साथ ही पपिंदर सिंह ने सोशल मीडिया पर अपशब्दों का भी प्रयोग किया था. जिसके बाद खटीमा विकासखंड के सभी ग्राम प्रधानों ने एकजुट होकर उनका विरोध किया और प्रतापपुर के उप-ग्राम प्रधान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का भी निर्णय लिया.
यह भी पढ़ें-आढ़ती के कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप, 26 मई तक निरंजनपुर मंडी रहेगी बंद
खटीमा ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष संजीव सिंह राणा ने कहा की प्रतापपुर के उप-ग्राम प्रधान पपिंदर सिंह ने सोशल मीडिया में जो समस्त ग्राम प्रधानों को अपशब्द लिखे हैं, उसका ग्राम प्रधान संघ विरोध करता है. ऐसे में हम जल्द से जल्द पपिंदर सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.