काशीपुरः उत्तराखंड में कोरोनाकाल के दौरान शराब की बिक्री से अच्छे-खासे राजस्व की प्राप्ति हुई है. सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी के मुताबिक कोरोनाकाल में उत्तराखंड में शराब बिक्री से 235 करोड़ 26 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ है.
काशीपुर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता नदीमुद्दीन ने सूचना का अधिकार के तहत प्रदेश भर में शराब, बीड़ी, सिगरेट पर वसूले गए टैक्स की धनराशि की सूचना मांगी थी. इसके जवाब में राज्य कर मुख्यालय की लोक सूचना अधिकारी/उपायुक्त नीलम ध्यानी ने वर्ष वार राजस्व का विवरण उपलब्ध कराया है.
2001-02 से 2020-21 (फरवरी 2021 तक) सरकार को शराब, सिरगेट और बीड़ी से राजस्व के रूप में 2,482 करोड़ 88 लाख की कमाई हुई है.
शराब से प्राप्त राजस्व
साल राजस्व प्राप्त
2001-02 15.9 करोड़
2002-03 18.01 करोड़
2003-04 21.08 करोड़
2004-05- 21.57 करोड़
2006-07 31.79 करोड़
2007-08 37.62 करोड़
2008-09 50.58 करोड़
2009-10 56.82 करोड़
2010-11 83.98 करोड़
2011-12 92.12 करोड़
2012-13 108.09 करोड़
2013-13 89.77 करोड़
2014-14 100.55 करोड़
2015-16 145.17 करोड़
2016-17 146.76 करोड़
2017-18 185.72 करोड़
2018-19 219.76 करोड़
2019-20 219.5 करोड़
2020-21 235.26 करोड़
(फरवरी तक)
शराब के साथ सिगरेट और बीड़ी से भी सरकार के राजस्व में बढ़ोत्तरी हुई है. सिगरेट से 2010-11 में जहां 28.75 करोड़ रुपए की कमाई हुई तो 2016-17 में लगभग सात गुणा बढ़कर 163.27 करोड़ रुपए हो गई. बीड़ी में 2010-11 में जहां केवल 6.27 करोड़ रुपये की टैक्स वसूली हुई तो 2016-17 में 10.68 करोड़ रुपए हुई.