खटीमा: राज्य को तीसरा विकल्प देने में जुटी आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक गोपाल राय आप प्रत्याशी एसएस कलेर के समर्थन में प्रचार करने खटीमा पहुंचे. गोपाल राय ने भारी बारिश में चुनाव प्रचार करते हुए जनता से कलेर के पक्ष में मतदान करने की अपील की. वहीं, दिल्ली की डिप्टी स्पीकर राखी बिडलान ने रुद्रपुर में आप प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए जनसंपर्क किया.
उत्तराखंड में मुख्य लड़ाई भाजपा और कांग्रेस में मानी जा रही है. वहीं, आम आदमी पार्टी भी जनता को तीसरा विकल्प देने में जुटी हुई है. राज्य की सबसे हॉट सीट खटीमा विधानसभा में आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक और दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय पहुंचे. गोपाल राय ने खटीमा में भारी बारिश के बीच चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने कई जनसभाओं को संबोधित किया और जनता से आम आदमी पार्टी के लिए समर्थन मांगा.
गोपाल राय ने कहा उत्तराखंड की जनता को बीजेपी और कांग्रेस ने बारी-बारी से छला है. अब राज्य में जनता परिवर्तन चाहती है. जो आम आदमी पार्टी ला सकती है. इसलिए जनता बड़े उम्मीदों से आम आदमी पार्टी को देख रही है और आने वाले मतदान के दिन जनता परिवर्तन करेगी.
ये भी पढ़ें: बारिश-बर्फबारी ने डाला प्रचार में खलल, अवैध खनन मामले पर कांग्रेस फिर आक्रामक, जानें दिनभर की चुनावी हलचल
वहीं, रुद्रपुर पहुंची दिल्ली की डिप्टी स्पीकर राखी बिडलान ने आप प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा चुने हुए जनप्रतिनिधियों ने जनता को गुमराह किया है. इस बार जनता ने दोनों ही दलों को सबक सिखाने का मन बना लिया है.
राखी बिडलान ने आप प्रत्याशी नंदलाल के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की. उन्होंने शक्ति बिहार कॉलोनी, आवास विकास सहित कई दुकान और ठेले वालों से जनसंपर्क करते हुए आप के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी कंफ्यूज हैं. चुने हुए नेताओं ने पिछले 21 सालों से जनता को गुमराह किया है, लेकिन जनता अब जागरूक हो चुकी है.