ETV Bharat / state

बदमाशों ने किया था प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस - Kashipur property dealer

काशीपुर में बीते शाम हथियार से लैस बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला कर दिया. मामले में घायल के भाई ने पुलिस से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

kashipur
हथियार लैस बदमाशों ने किया था प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 4:09 PM IST

काशीपुर: क्षेत्र के गिरीताल के पास उस वक्त हड़कंप मच गया. जब हथियारों से लैस बदमाशों ने बीते शाम प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान प्रॉपर्टी डीलर गोपाल सिंह बिष्ट घायल हो गए. घायल होने के बाद बदमाशों ने उनका रिवाल्वर भी छीन ले गए. घटना के बाद घायल गोपाल सिंह बिष्ट के भाई कोतवाली में शिकायत दर्जकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला.

बता दें कि बीते शाम गोपाल सिंह बिष्ट पुत्र आनसिंह बिष्ट गिरीताल स्थित एक होटल पर अपने साथी सरदूल सिंह, बलजीत सिंह एवं राजीव कुमार के साथ बैठे थे. इस दौरान आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों में लाठी डंडे और तलवार से उनपर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें गोपाल सिंह बिष्ट गंभीर रूप से घायल हो गए.

ये भी पढ़ें: 25 मार्च से होगा चैती मेले का आगाज, टेंडर के लिए लगाई गई बोली

घायल प्रॉपर्टी डीलर गोपाल सिंह बिष्ट के भाई ने बताया कि गोपाल के साथ प्रॉपर्टी डीलर में पार्टनर रहा भगवान सिंह खालसा नामक युवक पिछले काफी समय से उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा था. बीते शाम मौका पाकर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बिष्ट पर जानलेवा हमला कर दिया.

इतना ही नहीं हमलावर इस दौरान गोपाल सिंह बिष्ट रिवाल्वर भी छीन ले गए. अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने बताया कि दोनों पक्षों को आपस के लेनदेन का मामला है, साथ ही इस पूरे मामले में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से छानबीन की जा रही है.

काशीपुर: क्षेत्र के गिरीताल के पास उस वक्त हड़कंप मच गया. जब हथियारों से लैस बदमाशों ने बीते शाम प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान प्रॉपर्टी डीलर गोपाल सिंह बिष्ट घायल हो गए. घायल होने के बाद बदमाशों ने उनका रिवाल्वर भी छीन ले गए. घटना के बाद घायल गोपाल सिंह बिष्ट के भाई कोतवाली में शिकायत दर्जकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला.

बता दें कि बीते शाम गोपाल सिंह बिष्ट पुत्र आनसिंह बिष्ट गिरीताल स्थित एक होटल पर अपने साथी सरदूल सिंह, बलजीत सिंह एवं राजीव कुमार के साथ बैठे थे. इस दौरान आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों में लाठी डंडे और तलवार से उनपर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें गोपाल सिंह बिष्ट गंभीर रूप से घायल हो गए.

ये भी पढ़ें: 25 मार्च से होगा चैती मेले का आगाज, टेंडर के लिए लगाई गई बोली

घायल प्रॉपर्टी डीलर गोपाल सिंह बिष्ट के भाई ने बताया कि गोपाल के साथ प्रॉपर्टी डीलर में पार्टनर रहा भगवान सिंह खालसा नामक युवक पिछले काफी समय से उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा था. बीते शाम मौका पाकर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बिष्ट पर जानलेवा हमला कर दिया.

इतना ही नहीं हमलावर इस दौरान गोपाल सिंह बिष्ट रिवाल्वर भी छीन ले गए. अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने बताया कि दोनों पक्षों को आपस के लेनदेन का मामला है, साथ ही इस पूरे मामले में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से छानबीन की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.