ETV Bharat / state

Go Corona Go शो का समापन, हर वर्ग के कलाकारों ने लिया हिस्सा - उत्तराखंड न्यूज

इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के तनाव को दूर करना था. इसमें हर वर्ग लोगों ने हिस्सा लिया.

गदरपुर
गदरपुर
author img

By

Published : May 6, 2020, 12:09 PM IST

Updated : May 26, 2020, 1:37 PM IST

गदरपुर: अवसाद, निराशा, चिंता, डर, दहशत के माहौल में इस समय लोग अपने घरों में बंद हैं. हर तरफ कोरोना ही कोरोना है. इस वायरस से बचाव के लिए जितना जरूरी एहतियात बरतना है, उतना ही जरूरी तनाव को कम करना भी है. इसीलिए देवभूमि वर्किंग जर्नलिस्ट्स ने गदरपुर में गो कोरोना गो ऑनलाइन सिंगिंग व डांसिंग शो का आयोजन किया था. बुधवार को शो का समापन हो गया है. इस ऑनलाइन शो में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.

देवभूमि वर्किंग जर्नलिस्ट के महामंत्री प्रदीप फुटेला ने बताया कि इस शो में उम्मीद से अधिक कलाकारों ने हिस्सा लिया और अपनी काबिलियत दिखाई. इस प्रतियोगिता की सबसे खास बात यह रही कि इसमें हर वर्ग के लोगों ने भागीदारी की. छोटे-छोटे बच्चे हों या बुजुर्ग सभी में जबरदस्त उत्साह देखा गया.

प्रदीप फुटेला

पढ़ें- प्रशासनिक अनदेखी का शिकार गरीब मजदूर, ETV BHARAT ने की मदद

फुटेला के मुताबिक उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि इतनी बड़ी संख्या में लोग प्रतिभाग करेंगे. इस प्रतियोगिता में काशीपुर के जितेंद्र वर्मा, बागेश्वर की नेहा बाघरी मेहता और हल्द्वानी की शिवानी टम्टा विजेता घोषित की गईं. उत्तर प्रदेश से बरेली की नूपुर अग्रवाल, आशीष अग्रवाल और मन्नत मिश्रा को विजेता घोषित किया गया है.

गो कोरोना गो शो में बरेली की रहने वाली 75 वर्षीय ऊषा वैश्य ने भी भजन के माध्यम से कोरोना जैसी बीमारी से लड़ने का संदेश दिया. इधर तीन वर्षीय बच्ची निकिता कालरा ने भी कमाल की प्रस्तुति दी.

गदरपुर: अवसाद, निराशा, चिंता, डर, दहशत के माहौल में इस समय लोग अपने घरों में बंद हैं. हर तरफ कोरोना ही कोरोना है. इस वायरस से बचाव के लिए जितना जरूरी एहतियात बरतना है, उतना ही जरूरी तनाव को कम करना भी है. इसीलिए देवभूमि वर्किंग जर्नलिस्ट्स ने गदरपुर में गो कोरोना गो ऑनलाइन सिंगिंग व डांसिंग शो का आयोजन किया था. बुधवार को शो का समापन हो गया है. इस ऑनलाइन शो में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.

देवभूमि वर्किंग जर्नलिस्ट के महामंत्री प्रदीप फुटेला ने बताया कि इस शो में उम्मीद से अधिक कलाकारों ने हिस्सा लिया और अपनी काबिलियत दिखाई. इस प्रतियोगिता की सबसे खास बात यह रही कि इसमें हर वर्ग के लोगों ने भागीदारी की. छोटे-छोटे बच्चे हों या बुजुर्ग सभी में जबरदस्त उत्साह देखा गया.

प्रदीप फुटेला

पढ़ें- प्रशासनिक अनदेखी का शिकार गरीब मजदूर, ETV BHARAT ने की मदद

फुटेला के मुताबिक उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि इतनी बड़ी संख्या में लोग प्रतिभाग करेंगे. इस प्रतियोगिता में काशीपुर के जितेंद्र वर्मा, बागेश्वर की नेहा बाघरी मेहता और हल्द्वानी की शिवानी टम्टा विजेता घोषित की गईं. उत्तर प्रदेश से बरेली की नूपुर अग्रवाल, आशीष अग्रवाल और मन्नत मिश्रा को विजेता घोषित किया गया है.

गो कोरोना गो शो में बरेली की रहने वाली 75 वर्षीय ऊषा वैश्य ने भी भजन के माध्यम से कोरोना जैसी बीमारी से लड़ने का संदेश दिया. इधर तीन वर्षीय बच्ची निकिता कालरा ने भी कमाल की प्रस्तुति दी.

Last Updated : May 26, 2020, 1:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.