काशीपुर: राजकीय प्राइमरी स्कूल रेलवे गर्ल्स स्पोर्ट्स एकेडमी में छात्राओं को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान छात्राओं को आत्म रक्षा के कई प्रकार के टिप्स बताए गए. इस मौके पर उपशिक्षाधिकारी गीतिका जोशी ने कहा कि यह नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है. इससे लड़कियां स्वयं आत्मरक्षा कर सकती हैं. इसके सीखने से छात्राओं का मनोबल एवं आत्मविश्वास बढ़ेगा.
गौर हो कि राजकीय प्राइमरी स्कूल रेलवे गर्ल्स स्पोर्ट्स एकेडमी में आयोजित मार्शल आर्ट खेलों का उद्घाटन उपशिक्षा अधिकारी गीतिका जोशी ने किया. कार्यक्रम में छात्राओं को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण मुकेश यादव (एशियन मेडलिस्ट) व प्रशिक्षिका मनदीप कौर (एशियन मेडलिस्ट) द्वारा दिया जाएगा. दोनों के द्वारा जूडो-कराटे, जु-जित्सु, कुराश, किक बॉक्सिंग, ग्रेपलिंग, एमएमए, सामवो, मुय-थाई के अलावा अन्य मार्शल आर्ट खेलों की छात्राओं को ट्रेनिंग दिया जाएगा.
पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवसः CM धामी ने 162 मेधावी छात्राओं को बांटे स्मार्टफोन, कही ये बात
आयोजित कार्यक्रम में उपशिक्षाधिकारी गीतिका जोशी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बालिकाओं को शक्तिस्वरूपा बनाने के लिए और आत्मरक्षा कौशल के विभिन्न खेलों को सिखाने के मकसद से इसकी शुरूआत की गई है. उन्होंने कहा कि यह नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है. इससे लड़कियां स्वयं आत्मरक्षा कर सकती हैं.
उन्होंने कहा कि आए दिन महिला उत्पीड़न की घटनाएं होती रहती हैं. इसे लेकर उन्होंने छात्राओं को आत्मसुरक्षा का प्रशिक्षण देने का बीड़ा उठाया है.गीतिका जोशी ने बताया कि शुरुआत में 100 बच्चों को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जाएगा. एशियन मेडलिस्ट मुकेश ने कहा कि मार्शल आर्ट खेलों को उनके और मनदीप कौर के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा.