ETV Bharat / state

महिला ने परिजनों से बताया जान का खतरा, कहा- मुझे पति से दूर एक साल घर पर रखा कैद - काशीपुर महिला को घर में किया कैद

काशीपुर कोतवाली में शनिवार सुबह एक महिला ने पहुंचकर अपने ही परिजनों से सुरक्षा की गुहार लगाई है. महिला ने बताया कि उनसे अपने परिजनों के खिलाफ जाकर अंतरजातीय प्रेम विवाह किया है, जिस वजह से परिजनों ने उसे एक साल तक घर में कैद करके रखा और वह अपने पति के साथ रहना चाहती है.

Kashipur Crime News
Kashipur Crime News
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 7:57 PM IST

Updated : Jan 9, 2021, 8:39 PM IST

काशीपुर: उधम सिंह नगर के काशीपुर में शनिवार को एक महिला ने कोतवाली पहुंचकर अपने परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का आरोप है कि उसके द्वारा एक युवक से अंतरराजीय प्रेम विवाह किया गया, ऐसा करने से परिजन आक्रोशित हो गए और उसे करीब एक साल तक घर में कैद करके रखा. महिला ने किसी तरह कोतवाली पहुंचकर अपने पति के साथ रहने और अपने परिजनों से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

दरअसल, काशीपुर के मोहल्ला गौतम नगर निवासी एक महिला का वहीं के ही रहने वाले एक युवक से करीब तीन साल तक प्रेम प्रसंग रहा. बाद में दोनों ने परिजनों के खिलाफ जाकर एक साल पहले निकाह कर लिया. महिला के परिजनों को जब इस बात की भनक हुई, तो उन्होंने महिला पर पाबंदी लगाते हुए उसका घर से निकलना बंद कर दिया.

शनिवार सुबह महिला अचानक कोतवाली पहुंच गयी और उसने पुलिस को बताया कि उसके परिजन उसकी कहीं और शादी करना चाहते हैं, जबकि वह अपने पति के साथ ही रहना चाहती है. इस दौरान महिला ने अपने परिजनों से जान व माल का खतरा भी बताया. पुलिस ने महिला के परिजनों व पति को कोतवाली में बुलाकर उन्हें समझाने का प्रयास किया है.

पढ़ें- महाकुंभ 2021: अखाड़ों ने घोषित की पेशवाई और धर्म ध्वजा पूजन की तिथियां

काशीपुर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश चंद कापड़ी ने ईटीवी भारत से फोन पर हुई बातचीत में बताया कि महिला बालिग है और उसने प्रेम-विवाह भी किया है. लिहाजा, उसे उसके पति के साथ ही भेजा जाएगा और अगर जरूरत पड़ी तो उसे सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी.

काशीपुर: उधम सिंह नगर के काशीपुर में शनिवार को एक महिला ने कोतवाली पहुंचकर अपने परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का आरोप है कि उसके द्वारा एक युवक से अंतरराजीय प्रेम विवाह किया गया, ऐसा करने से परिजन आक्रोशित हो गए और उसे करीब एक साल तक घर में कैद करके रखा. महिला ने किसी तरह कोतवाली पहुंचकर अपने पति के साथ रहने और अपने परिजनों से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

दरअसल, काशीपुर के मोहल्ला गौतम नगर निवासी एक महिला का वहीं के ही रहने वाले एक युवक से करीब तीन साल तक प्रेम प्रसंग रहा. बाद में दोनों ने परिजनों के खिलाफ जाकर एक साल पहले निकाह कर लिया. महिला के परिजनों को जब इस बात की भनक हुई, तो उन्होंने महिला पर पाबंदी लगाते हुए उसका घर से निकलना बंद कर दिया.

शनिवार सुबह महिला अचानक कोतवाली पहुंच गयी और उसने पुलिस को बताया कि उसके परिजन उसकी कहीं और शादी करना चाहते हैं, जबकि वह अपने पति के साथ ही रहना चाहती है. इस दौरान महिला ने अपने परिजनों से जान व माल का खतरा भी बताया. पुलिस ने महिला के परिजनों व पति को कोतवाली में बुलाकर उन्हें समझाने का प्रयास किया है.

पढ़ें- महाकुंभ 2021: अखाड़ों ने घोषित की पेशवाई और धर्म ध्वजा पूजन की तिथियां

काशीपुर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश चंद कापड़ी ने ईटीवी भारत से फोन पर हुई बातचीत में बताया कि महिला बालिग है और उसने प्रेम-विवाह भी किया है. लिहाजा, उसे उसके पति के साथ ही भेजा जाएगा और अगर जरूरत पड़ी तो उसे सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी.

Last Updated : Jan 9, 2021, 8:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.