रुद्रपुर: बीती देर बाठला अस्पताल की छत से गिर कर सन्दिग्ध परस्थितियों में एक युवती की मौत हो गयी. आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि युवती अस्पताल के पास ही मौजूद एक बुटीक में काम करती थी. पुलिस मामले में आत्म हत्या की आशंका जता रही है.
जानकारी के मुताबिक, जगतपुरा निवासी लिपिका विश्वास मुख्य बाजार, दुर्गा मंदिर गली स्थित मुस्कान बुटीक में काम करती थी. बीते रोज सुबह 10 बजे वह काम के लिए घर से निकली थी. देर रात बुटीक के पास स्थित बाठला अस्पताल की छत से नीचे गिर गई. जिससे उसकी मौत हो गयी. खून से लथपथ लिपिका का शव देख अस्पताल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.
पढ़ें- यूपी-उत्तराखंड परिसंपत्ति विवाद में राज्य पुनर्गठन अधिनियम बना रोड़ा, जानें पूरी कहानी
इतनी देर में मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतका के बारे में जानकारी ली. जिसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.