गदरपुर: कोरोना वायरस को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन से लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं. इस दौरान दिनेशपुर भारत गैस एजेंसी द्वारा लोगों से होम डिलीवरी के नाम से 20 रुपए एक्स्ट्रा लेने का मामला सामने आया है. जहां अभी गैस सिलेंडर की कीमत 763.50 पैसे हैं तो वहीं लोगों से 780 रुपए वसूल किए जा रहे हैं. साथ ही गैस सिलेंडर लोगों के घरों तक न पहुंचने पर लोग गैस एजेंसी के सामने भीड़ लगाकर लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं.
बता दें कि भारत गैस एजेंसी के द्वारा पूर्व में भी केंद्र की मोदी सरकार की उज्जवला योजना में काफी धांधली की गई थी. जिसका जांच करने पर कई अनियमितताएं पाई गई थी, जिसके चलते जिलाधिकारी द्वारा इस गैस एजेंसी का लाइसेंस भी रद्द करने आदेश दिए थे, लेकिन बीपीसीएल के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई.
स्थानीय निवासी हिमांशु सरकार ने कहा कि भारत गैस एजेंसी द्वारा लोगों से जो ज्यादा पैसों की वसूली कि जा रही है उसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने उच्च अधिकारियों से निवेदन करते हुए कहा है कि भारत गैस एजेंसी कर्मचारियों द्वारा जो धोखाधड़ी कि जा रही है उसकी जांच कर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.
पढ़ें: देश पर संकट के समय भी राजनीतिक दलों ने नहीं खोला अपना खजाना
पूर्ति निरीक्षक हरीश चंद्र ने कहा कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 762.50 पैसे है, लेकिन .50 पैसा चलन में नहीं आता इसलिए 763 रुपए देने होते हैं. अगर इससे ज्यादा कीमत लिया जाता है तो जांच कराई जाएगी.