रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले के गदरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. मौके से पुलिस ने बड़ी मात्रा में तमंचे, देशी रिवाल्वर, बंदूक और अन्य हथियार बरामद किए है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पूर्व में भी अवैध असलहा बनाने के मामले में जेल जा चूका है.
उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गदरपुर थाना क्षेत्र में एक खेत के कोने में अवैध हथियार बनाए जा रहे है, जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा तो वहां से 315 बोर के चार तमंचे, 12 बोर के चार तमंचे और एक देशी रिवालवार बरामद हुई. इसके अवाला दो देशी बंदूक और 12-12 बोरे के कारतूस समेत अन्य असलहा भी बरामद हुआ है.
पढ़ें- मुनस्यारी में थर्टी फर्स्ट मनाने आए बंगाल की पर्यटक की मौत, मातम में बदला सेलिब्रेशन
पुलिस मौके से एक आरोपी को पकड़ने में कामयाब हुई है, जबकि अन्य दो आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस की गिरफ्तर में आए आरोपी का नाम महर सिंह है, जो पहले भी इस तरह के मामलों में जेल जा चुका है. पूछताछ में आरोपी महर सिंह ने बताया कि दो अन्य लोगों के साथ मिलकर वो अवैध असलाह बनाता है.
इससे पहले भी वो तमंचे बनाने के मामले में जेल जा चुका है. दर्शन सिह अवैध असलाह बनाने में महर सिंह का पार्टनर है, जबकि उसका बेटा महेन्द्र सिह उन असलाहों को आसपास के इलाकों में बेचता है. महर सिंह ने बताया कि वो रामपुर, रुद्रपुर, हल्द्वानी, किच्छा, बाजपुर और कालाढूंगी में पांच हजार रुपये प्रति तमंचे के हिसाब के बेचते है. पुलिस ने बताया कि दोनों फरार आरोपियों की तलाश में टीम लगी हुई है, जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.