ETV Bharat / state

विद्युत कटौती से पूर्व मंत्री अरविंद पांडेय हुए नाराज, अधिकारियों को दिए निर्देश - People upset due to power cut

जहां एक ओर कड़ाके की ठंड पड़ रही है, वहीं दूसरी ओर विद्युत विभाग बिजली कटौती कर लोगों की परेशानियों को बढ़ा रहा है. जिससे आए दिन लोगों को दो चार होना पड़ रहा है. गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय ने विद्युत कटौती को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 10:28 AM IST

विद्युत कटौती से पूर्व मंत्री अरविंद पांडेय हुए नाराज

रुद्रपुर: प्रदेश में सुबह और शाम को हो रही विद्युत कटौती को लेकर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है. लोगों का कहना है कि ठंड में विद्युत कटौती से उन्हें समस्या का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने ऊर्जा निगम के अधिकारियों से सुबह 7 से 10 और शाम 5 बजे से 10 बजे तक कटौती ना करने का आग्रह किया है. वहीं गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय भी विद्युत कटौती के खिलाफ उतर चुके हैं और अपने सुझाव विभाग को दिए हैं.

गदरपुर के भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री अरविंद पांडेय द्वारा जनपद और प्रदेश में हो रही विद्युत कटौती को लेकर नाराजगी जाहिर की गई है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सुबह और शाम ऊर्जा निगम कटौती कर रहा है, उससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों से वार्ता कर दोपहर और रात्रि में कटौती करने का आग्रह किया है. ऊर्जा निगम द्वारा की जा रही विद्युत कटौती को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री व भाजपा के गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने प्रेस वार्ता कर कहा कि ऊर्जा निगम द्वारा की जा रही कटौती से आम जन मानस प्रभावित हो रहा है. सुबह के समय लोगों को दफ्तर, बच्चों को स्कूल जाना होता है.
पढ़ें-ऋषिकेश: जी20 सम्मेलन को लेकर तैयारी जोरों पर, शहर का होगा कायाकल्प

प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है. ऐसे में लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार 12 रुपए प्रति यूनिट बिजली महंगी खरीद कर उपभोक्ताओं को दे रही है. इसके लिए सरकार बधाई की पात्र है. उन्होंने सुबह सात बजे से 10 बजे तक और शाम 5 बजे से 10 बजे तक विद्युत कटौती ना करने की अपील की है. उन्होंने कहा की यूपीसीएल के अधिकारियों से वार्ता की गई है. उन्होंने उनके सुझाव को भी माना लिया है. जल्द ही नया कटौती का रोस्टर जारी किया जाएगा.

विद्युत कटौती से पूर्व मंत्री अरविंद पांडेय हुए नाराज

रुद्रपुर: प्रदेश में सुबह और शाम को हो रही विद्युत कटौती को लेकर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है. लोगों का कहना है कि ठंड में विद्युत कटौती से उन्हें समस्या का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने ऊर्जा निगम के अधिकारियों से सुबह 7 से 10 और शाम 5 बजे से 10 बजे तक कटौती ना करने का आग्रह किया है. वहीं गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय भी विद्युत कटौती के खिलाफ उतर चुके हैं और अपने सुझाव विभाग को दिए हैं.

गदरपुर के भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री अरविंद पांडेय द्वारा जनपद और प्रदेश में हो रही विद्युत कटौती को लेकर नाराजगी जाहिर की गई है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सुबह और शाम ऊर्जा निगम कटौती कर रहा है, उससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों से वार्ता कर दोपहर और रात्रि में कटौती करने का आग्रह किया है. ऊर्जा निगम द्वारा की जा रही विद्युत कटौती को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री व भाजपा के गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने प्रेस वार्ता कर कहा कि ऊर्जा निगम द्वारा की जा रही कटौती से आम जन मानस प्रभावित हो रहा है. सुबह के समय लोगों को दफ्तर, बच्चों को स्कूल जाना होता है.
पढ़ें-ऋषिकेश: जी20 सम्मेलन को लेकर तैयारी जोरों पर, शहर का होगा कायाकल्प

प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है. ऐसे में लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार 12 रुपए प्रति यूनिट बिजली महंगी खरीद कर उपभोक्ताओं को दे रही है. इसके लिए सरकार बधाई की पात्र है. उन्होंने सुबह सात बजे से 10 बजे तक और शाम 5 बजे से 10 बजे तक विद्युत कटौती ना करने की अपील की है. उन्होंने कहा की यूपीसीएल के अधिकारियों से वार्ता की गई है. उन्होंने उनके सुझाव को भी माना लिया है. जल्द ही नया कटौती का रोस्टर जारी किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.