रुद्रपुर: राज्य सरकार सभी डिग्री कॉलेजों को हाईस्पीड इंटरनेट के साथ जोड़ने की कवायद में जुटी है. ऐसे जनपद के किच्छा डिग्री कॉलेज को फ्री वाई-फाई सुविधा का शुभारंभ किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने किया. इस दौरान कॉलेज प्रशासन सहित तमाम बीजेपी नेता उपस्थित रहे.
भारत सरकार की योजनाओं में से एक डिजिटल अभियान को देखते हुए उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत इन दिनों प्रदेश के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को नि:शुल्क इंटरनेट से जोड़ने की कवायद कर चुके हैं. सरकार द्वारा उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को फ्री वाई-फाई सुविधा दे रहा है. किच्छा के राजकीय आदर्श महाविद्यालय किच्छा में वाई-फाई सुविधा का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला द्वारा किया गया.
पढ़ें: ऋषिकुल घटना की CBI जांच की मांग, प्रीतम सिंह ने कानून व्यवस्था पर उठाये सवाल
विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि कोरोना काल में डिजिटल एजुकेशन का सदुपयोग जिस प्रकार से छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने किया है, ऐसे में निश्चित रूप से फ्री वाई-फाई कैंपस होने से छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि सरकर शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐतिहासिक व महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है. जिसका लाभ समाज के हर वर्ग को मिल रहा है. विधायक राजेश शुक्ला ने कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय परिवार को बधाई देते हुए उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का आभार जताया.