काशीपुर: सत्यधाम सामाजिक सेवा एवं जन कल्याण समिति अर्द्ध नारीश्वर ट्रस्ट के संस्थापक पर योजना के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है. मामले में एक शख्स ने समिति और ट्रस्ट संस्थापक के खिलाफ आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर सौंपी है. तहरीर के आधार पर पुलिस आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मामले में खड़कपुर देवीपुरा निवासी वेद प्रकाश सागर ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि महेन्द्र सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह ने सत्यधाम सामाजिक सेवा एवं जन कल्याण समिति अर्द्ध नारीश्वर ट्रस्ट नाम से एक संस्था खोली थी. जिसमें गरीब लोगों को विभिन्न योजनाओं के नाम पर फॉर्म भरवाकर धोखाधड़ी की.
आरोप है कि ट्रस्ट संस्थापक ने गरीबों से 13,500, 12,500 और 13,100 जमा करने पर एक साल बाद एलईटी टीवी, फ्रिज, अलमारी, कूलर, सिलाई मशीन, डबल बेड, सोफा, मेज, चौकी, स्टूल, देने का वादा किया गया. वहीं, 15,500 रुपये जमा करने पर एक साल बाद बच्चों को 30 हजार रुपये छात्रवृत्ति देने या जमा धनराशि पर दो गुना धन देने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें: NCRB रिपोर्ट: उत्तराखंड में नहीं थमा महिलाओं के खिलाफ अपराध, दर्ज हुए 487 रेप केस
महेन्द्र सिंह ने उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में संस्था के कई कार्यालय खोले थे. उसके झांसे में आकर वेद प्रकाश ने 93 हजार रूपये जमा किये थे, लेकिन समय पूरा होने पर उसने पैसा देने से मना कर दिया. महेन्द्र ने 210 अन्य लोगों से भी पैसा जमा कराया था. 2 मार्च 2021 को जब उसके द्वारा अपने पैसे वापस मांगे गये तो महेन्द्र सिंह व उसके सहयोगियों ने उसके साथ गाली-गलौच की और पैसा वापस करने से साफ इंकार कर दिया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.