रुद्रुपुर: वन्य जीव जंतु के अंगों की तस्करी करने के मामले में एसटीएफ, वाइल्डलाइफ क्राइम कट्रोल ब्यूरो और तराई केंद्रीय वन प्रभाग की टीम को सफलता हाथ लगी है. टीम ने 8 किलो के हाथी दांत के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चारों आरोपी उधम सिंह नगर जनपद के रहने वाले हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाथी के दांत की कीमत ₹10000000 आंकी जा रही है. हाथी दांत 2 महीने पुराना बताया जा रहा है.
आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव जंतु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. आज उत्तराखण्ड स्पेशल टास्क फोर्स को सूचना मिली थी कि जनपद उधम सिंह नगर के रुद्रपुर क्षेत्र में चार वन्य जीव जन्तु के अंगो के अंतरराष्ट्रीय तस्कर तस्करी की फिराक में हैं. सूचना पर एसटीएफ की कुमांऊ यूनिट को सतर्क कर प्रभारी निरीक्षक एमपी0सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.
पढ़ें- पुण्यतिथि विशेष: ऐसा दिग्गज नेता जिसका अमिताभ बच्चन ने कैरियर किया खत्म
सूचना पर स्पेशल टास्क फोर्स, वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो एवं तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर टीम ने संयुक्त कार्यवाही की. जिसमें काशीपुर रोड पर बने फ्लाईओवर के नीचे से अभियुक्त श्रवण कुमार, ऋषि कुमार, सुरजीत उर्फ पुली, शमशेर सिंह, को गिरफ्तार किया गया. इनके कब्जे से एक हाथी दांत बरामद किया गया. जिसका वजन 8 किलो है. इसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत लगभग एक करोड़ रूपए है. साथ ही मौके से स्कूटी होंडा संख्या UKO6 AV 6151 व मोटरसाइकिल प्लैटिना संख्या UK06 T 5427 भी बरामद की गई.
पढ़ें- होर्डिंग्स से हर महीने लाखों कमाता है दून नगर निगम, जानिए कितनी है आमदनी
आरोपियों के खिलाफ तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर में वन्य जीव जन्तू संरक्षण अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं का मकदमा पंजीकृत किया गया है. पूछताछ में बताया कि वह हाथी दांत पढ़किया पीपल पड़ाव केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर के जंगल से लाया गया है. यह हाथी दांत करीब 2 महीने पुराना है.