काशीपुर: शहर में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस ने चेकिंग के दौरान बागेश्वर से तस्करी कर लाई जा रही चरस के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक किलो चरस बरामद की है.
पढ़ें : स्वार्थी और संकीर्ण मानसिकता से ग्रसित हैं टीएमसी नेता : शुभेंदु अधिकारी
बता दें कि काफी समय से जिले के पुलिस कप्तान के निर्देश पर पुलिस प्रशासन ने जिले भर में नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत देर रात मुखबिर की सूचना पर काशीपुर कोतवाली के अंतर्गत बांसफोड़ान पुलिस चौकी प्रभारी रविन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में मुरादाबाद रोड स्थित डिजाइन सेंटर के पास एक कार को रोका गया. तलाशी लेने पर कार से एक किलो चरस बरामद हुई है.
वहीं, कार में चार लोग सवार थे. पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपने नाम दीवान राम निवासी- बजीना कांडा बागेश्वर, मोहन सिंह, मनोज सिंह निवासी पंनचौड़ा बागेश्वर, नबाब अली निवासी मिस्सरवाला थाना कुंडा काशीपुर बताया है. चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियोंं को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.