रुद्रपुर: एसओजी और एसटीएफ की टीम ने किच्छा बाईपास रोड रुद्रपुर एफसीआई गोदाम के पास से चार नशा तस्करों को एक लग्जरी कार से गांजे की सप्लाई करते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास एक कुंतल से अधिक गांजा बरामद किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. वहीं पकड़ी गए गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ आंकी जा रही है.
नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में एसटीएफ और एसओजी की टीम को सफलता हासिल हुई है. टीम ने एफसीआई गोदाम के पास चेकिंग के दौरान एक लग्जरी कार से एक कुंतल से अधिक गांजा बरामद किया है. साथ ही चार नशा तस्करों को भी टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 4 मोबाइल और 6 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं.
पढ़ें- आचार संहिता लागू होने के बाद एक्शन में राज्य निर्वाचन आयोग, जानें क्या है नियम, क्या-क्या होगा बैन
पुलिस के मुताबिक आरोपी गांजे को उड़ीसा से लेकर आ रहे थे. रुद्रपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में गांजे को खपाने की कोशिश थी. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम दीपक निवासी ट्रांजिट कैंप, तारक निवासी दिनेशपुर, राकेश कुमार निवासी ट्रांजिट कैंप, राजेश मंडल निवासी शक्तिफार्म बताया. पकड़ी गए गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ आंकी जा रही है. आरोपियों के खिलाफ पहले भी रुद्रपुर, ट्रांजिट कैंप और दिनेशपुर थाने में शराब तस्करी करने के मुकदमे दर्ज हैं.