खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद की सितारगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव बघोरी में गोवंश संरक्षण स्क्वायड किच्छा और सितारगंज पुलिस ने चार लोगों को गोकशी करते हुए गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कुंतल प्रतिबंधित मांस बरामद किया है. पुलिस ने पकड़े गए चारों के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
सितारगंज कोतवाल सलाउद्दीन खान ने बताया कि पुलिस ने ये कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की है. गोवंश संरक्षण स्क्वायड किच्छा और पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके से पशु काटने के औजार और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है. पकड़े गए आरोपियों के नाम अजीम अली, शाकिर अंसारी, सलमान खान और दानिश कुरैशी हैं. सभी बघोरी गांव के रहने वाले हैं.
कोतवाल ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.