रुद्रपुरः एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने देह व्यापार मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में दो युवतियां भी शामिल हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है. पुलिस की मानें तो आरोपी ग्राहकों को युवतियों की फोटो भेज कर दाम तय करते थे.
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राहकों को फोन पर फोटो भेज कर युवतियों के दाम लगा कर उन्हें सप्लाई किया जा रहा है. जिस पर टीम ने जांच की तो सूचना पुख्ता पाई गई. इसी कड़ी में आज टीम ने दो युवक समेत दो युवतियों को जनता इंटर कॉलेज के पास से अनैतिक देह व्यापार मामले में गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने संचालिका समेत 5 लोग पकड़े
आरोपियों के पास चार मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं. मोबाइल पर ग्राहकों को कई युवतियों की फोटो भेज कर उनके दाम लगाकर पेटीएम के माध्यम से पैसे लिए जाने के सबूत भी पुलिस के हाथ लगे हैं. आरोपियों के खिलाफ कोतवाली रुद्रपुर में अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम विप्लव निवासी एफ-80 जवाहर पार्क खानपुर, दक्षिण दिल्ली हाल निवासी आवाज विकास रुद्रपुर, सुकुमार सरकार (उम्र 32 वर्ष) निवासी वार्ड नंबर 2 मोतीपुर, बुक्सोरा दिनेशपुर, हाल निवासी आवास विकास रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर बताया. जबकि, गिरफ्तार युवतियां में एक युवती दिल्ली और दूसरी युवती किच्छा उधम सिंह नगर की रहने वाली है.