रुद्रपुर: एसटीएफ कुमाऊं की टीम द्वारा 31 किलो चरस के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.साथ ही आपोपियों के पास से बरामद वाहन और बाइक को सीज कर दिया गया है. बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्र्रीय बाजार में डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गई है. पकड़े गए आरोपियों में दो आरोपी सुंदर सिंह और संग्राम सिंह बिलासपुर रामपुर के रहने वाले हैं.
तीसरा आरोपी विशाल कंकड़ जाफरपुर रूद्रपुर का रहने वाला है और चौथा आरोपी नन्दन सिंह पहाड़पानी नैनीताल का रहने वाला है. दरअसल, एसटीएफ को सूचना मिल रही थी कि थाना पंतनगर से होते हुए चरस की बड़ी खेप को दिल्ली में सप्लाई करने के लिए ले जाई जा रही है. शनिवार देर शाम एसटीएफ ने चेकिंग की. इस दौरान थाना पन्तनगर क्षेत्र के आम बाग के पास एक वाहन आइसर केंटर यूके 04CB 5197 व एक मोटर साइकिल संख्या यूके 06AQ 8291 को रोका गया.
यह भी पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: 31 मार्च तक इस गांव में 'NO ENTRY', ग्रामीणों ने एहतियातन लिया निर्णय
तलाशी लेने पर केंटर से 31 किलो चरस बरामद हुई. पुलिस ने वाहन चालक समेत तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं, एसटीएफ कुमाऊं इंचार्ज एमपी सिंह ने बताया कि आरोपियों द्वारा 19 दिसंबर को भी को भी 12 किलो चरस की खेप को इसी वाहन में रखकर दिल्ली में सप्लाई किया गया था. चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है.