खटीमा: अनलॉक के जरिए सरकार जनजीवन को पटरी पर लाने में जुटी हुई है. इसी क्रम में राज्य सरकार द्वारा विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ शुरू किया जा रहा है. खटीमा में अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं के आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालय में 563 करोड़ की तीन योजनाओं का शिलान्यास किया गया है. इन तीनों योजनाओं का निर्माण कार्य पेयजल निगम द्वारा किया जाएगा.
खटीमा में अनुसूचित जनजाति के आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालय में विधायक पुष्कर सिंह धामी द्वारा तीन महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का शिलान्यास किया गया. विधायक पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि खटीमा आश्रम पद्धति के छात्रावास निर्माण हेतु 432 लाख, शिक्षक आवास के लिए 112 लाख और आश्रम पद्धति स्कूल भवन मरम्मत हेतु 19 लाख की स्वीकृत दी गई है, राज्य सरकार खटीमा में विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ शुरू कर रही है.
ये भी पढ़ें: फर्जी RTO ट्रांसफर मामले में शासन को भेजी गई रिपोर्ट, परिवहन उपायुक्त की भूमिका आई सामने
इस दौरान विधायक पुष्कर सिंह धामी ने जनजाति समाज के विकास के लिए स्वीकृत धनराशि के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. वहीं आगे भी जनजातीय समाज के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं को सीमात क्षेत्र में संचालित किए जाने की बात कही.