काशीपुर: तीन सर्राफा कारोबारियों से फोन कॉल के जरिए रंगदारी (Case of extortion from bullion traders) मांगे जाने के 15 दिन बीत जाने के बाद भी मामले का खुलासा नहीं हुआ है. जिसके कारण तीनों सर्राफा कारोबारियों समेत अन्य व्यापारियों में दहशत का माहौल है. तीनों सर्राफा व्यापारियों से जहां पूर्व सांसद बलराज पासी ने मिलकर फोन पर डीआईजी से वार्ता कर पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन दिया तो वहीं उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष और बाजपुर विधायक यशपाल आर्य ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.
बता दें कि, बीते 1 नवंबर को काशीपुर के आनन्द ज्वेलर्स के स्वामी विवेक वर्मा को मोबाइल पर धमकी देने वाले ने कहा कि वह पंजाब से बोल रहा है. लॉरेंस विश्नोई का आदमी है. शाम तक 30 लाख का इन्तजाम कर दो नहीं तो गोली खाने को तैयार रहो. वहीं गुरु ज्वेलर्स के स्वामी पुरषोत्तम वर्मा को भी उसी नम्बर से आई कॉल, मोबाइल करने वाले नें अपना नाम गोल्डी बरार बताया. साथ ही 50 लाख की रंगदारी मांगी. कॉलर ने रंगदारी नहीं देने पर तीनों को पूरे परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद हरकत में आये पुलिस विभाग ने तीनों पीड़ित सर्राफा कारोबारियों को तत्काल सुरक्षा प्रदान की, लेकिन बाद में सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाते हुए व्यापारियों ने एसपी का घेराव किया था.
पूर्व सांसद बलराज पासी ने तीनों सर्राफा व्यापारियों से मिलकर मौके से ही डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे से फोन पर बातचीत की. उन्होंने कहा डीआईजी ने बताया कॉल विदेश से आयी है. लिहाजा पूरा पर्दाफाश करने में समय लगेगा. मामले में तीव्र गति से कार्य करने की बात कही है. तब तक पीड़ित सर्राफा व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान कर दी गयी है. किसी को भी असुरक्षित महसूस नहीं होने दिया जाएगा. प्रदेश के पुष्कर सिंह धामी सरकार किसी भी तरह के अपराध को पनपने नहीं देगी.
पढे़ं- नैनीताल नैना देवी मंदिर में भक्त अब दे सकेंगे ऑनलाइन दान, मंदिर प्रबंधन ने की व्यवस्था
तीनों सर्राफा व्यापारियों ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से भी मुलाकात की. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. अपराधी बेलगाम और बेखौफ हो चुके हैं. उन्होंने कहा हम अपना धर्म पूरी तरह से निभाते हुए विधानसभा में प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर पुरजोर तरीके से आवाज उठाएंगे. आज प्रदेश में कहीं फोन कॉल के जरिए रंगदारी मांगी जा रही है, कहीं व्यापारियों को धमकाया जा रहा. पूरे प्रदेश में हत्या जैसे अपराध बढ़ गए हैं, जो चिंता का विषय है.