काशीपुर: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस को सीएम के किसी चेहरे पर चुनाव लड़ने की मांग उठाई है. जिसका पार्टी के नेता ही पुरजोर विरोध कर रहे हैं. जिससे साफ है कि कांग्रेस पार्टी के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि हर दल में कुछ गड़बड़मैन होते हैं, जिनका काम ही विरोध करना होता है. वहीं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पीएम मोदी की रणनीति का जवाब देने के लिए आगामी चुनावों के लिए स्थानीय चेहरे की घोषणा करनी चाहिए.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत देहरादून से लौटते समय रुद्रपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पीएम मोदी की रणनीति का जवाब देने के लिए आगामी चुनावों के लिए स्थानीय चेहरे की घोषणा करनी चाहिए.
पढ़ें-'मुंह में राम बगल में छुरी' वाली कहावत चरितार्थ कर रही है भाजपा सरकार : हरीश रावत
वहीं, अपने ही दल के नेताओं द्वारा सीएम चेहरे का विरोध किए जाने पर उन्होंने कहा कि हर दल में कुछ गड़बड़मैन होते हैं. जिनका काम ही विरोध करना होता है. ऐसे लोगों को राजनीति का स्वाद ही गड़बड़ी करने से मिलता है. साथ ही लोक गायिका माया उपाध्याय द्वारा उनके समर्थन में गाए गीत पर उन्होंने उनका धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने साफ किया कि चुनाव से इस गीत का कोई संबंध नहीं है.