सितारगंज: नगर में एसटीएफ ने नशे के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया हुआ है. इसी कड़ी में एसटीएफ ने किच्छा रोड पर एक युवक को 50 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. युवक के पास से 85 हजार की नगदी भी बरामद की गई. एसटीएफ ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
समाज में बढ़ते नशे को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन लगातार प्रयास कर रहे हैं. जिसके लिए लगातार जागरुकता अभियान चलाने के साथ-साथ चेकिंग अभियान भी चलाये जा रहे हैं. इसी के तहत कुमाऊं एसटीएफ की टीम ने मुखबिर की सूचना पर किच्छा रोड से एक बाइक सवार को गिरफ्तार किया. जिसक पास से 50 ग्राम स्मैक बरामद की गई.
ये भी पढ़ें: फैक्ट्री में आग लगने से कई सिलेंडर एक-एक करके फटे, घंटों जिंदगी से जंग लड़ते रहे मजदूर
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी फाजिल खान पुलभट्टा गांव का रहने वाला है. फाजिल खान पहले सिरौली कला से बीडीसी सदस्य भी रह चुका है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह काफी लंबे समय से स्मैक के कारोबार में लगा था. फिलहाल सितारगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.