ETV Bharat / state

खटीमा में अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, HC के आदेश के बाद एक्शन मोड में वन प्रभाग

author img

By

Published : Nov 28, 2022, 12:37 PM IST

हाईकोर्ट के आदेश के बाद वन विभाग एक्शन मोड पर है. वन विभाग की टीम लगातार अतिक्रमण पर चोट कर रही है. इसी कड़ी में हाईकोर्ट के आदेश (High Court order) पर तराई पूर्वी वन प्रभाग (Khatima Terai East Forest Division) की टीम ने शहर से लगी साल बोझी में अतिक्रमण पर कार्रवाई की.

Etv Bharat
Etv Bharat

खटीमा: हाईकोर्ट के आदेश (High Court order) पर तराई पूर्वी वन प्रभाग (Khatima Terai East Forest Division) की टीम ने शहर से लगी साल बोझी में अतिक्रमण पर कार्रवाई की. वन भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए डीएफओ संदीप कुमार के नेतृत्व में कई रेंज के वनकर्मी जुटे (Khatima Forest Department action) रहे.

खटीमा में शहर से सटे आरक्षित वन क्षेत्र साल बोझी नंबर एक में हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई वन विभाग ने की. डीएफओ तराई पूर्वी वन प्रभाग संदीप कुमार के नेतृत्व में कई रेंज के सैकड़ों वनकर्मी अतिक्रमण हटाओ अभियान (Action on Khatima encroachment) में जुटे. बता दें कि खटीमा आरक्षित वन क्षेत्र साल बोझी नंबर एक में सालों से लकड़ी की टाले लगाए गए हैं. इस 18 हेक्टेयर आरक्षित वन क्षेत्र में अन्य कई लोगों ने भी अतिक्रमण कर रखा है.
पढ़ें-प्रशासन के नोटिस के बाद चार हजार परिवारों को सता रहा उजड़ने का डर, विधायक ने दिया आश्वासन

जिसे हटाने का आदेश हाईकोर्ट द्वारा पूर्व में दिया जा चुका है. बीते दिन हाईकोर्ट के आदेश का पालन कराने के लिए वन विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. वहीं डीएफओ तराई पूर्वी वन प्रभाग (DFO Terai East Forest Division) संदीप कुमार ने बताया कि खटीमा शहर से लगे साल बोझी नंबर एक में लकड़ी व्यवसायियों सहित कई लोगों ने काफी सालों से अतिक्रमण कर रखा है. जिन को हटाने का आदेश पूर्व में हाईकोर्ट द्वारा दिया जा चुका है. हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में वन विभाग की टीम द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा है. साथ ही जेसीबी के द्वारा वन भूमि के आगे खाई खोदी जा रही है, जिससे अतिक्रमण से खाली कराई गई वन भूमि को वन विभाग खाली कराकर अपने कब्जे में लेगा.

खटीमा: हाईकोर्ट के आदेश (High Court order) पर तराई पूर्वी वन प्रभाग (Khatima Terai East Forest Division) की टीम ने शहर से लगी साल बोझी में अतिक्रमण पर कार्रवाई की. वन भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए डीएफओ संदीप कुमार के नेतृत्व में कई रेंज के वनकर्मी जुटे (Khatima Forest Department action) रहे.

खटीमा में शहर से सटे आरक्षित वन क्षेत्र साल बोझी नंबर एक में हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई वन विभाग ने की. डीएफओ तराई पूर्वी वन प्रभाग संदीप कुमार के नेतृत्व में कई रेंज के सैकड़ों वनकर्मी अतिक्रमण हटाओ अभियान (Action on Khatima encroachment) में जुटे. बता दें कि खटीमा आरक्षित वन क्षेत्र साल बोझी नंबर एक में सालों से लकड़ी की टाले लगाए गए हैं. इस 18 हेक्टेयर आरक्षित वन क्षेत्र में अन्य कई लोगों ने भी अतिक्रमण कर रखा है.
पढ़ें-प्रशासन के नोटिस के बाद चार हजार परिवारों को सता रहा उजड़ने का डर, विधायक ने दिया आश्वासन

जिसे हटाने का आदेश हाईकोर्ट द्वारा पूर्व में दिया जा चुका है. बीते दिन हाईकोर्ट के आदेश का पालन कराने के लिए वन विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. वहीं डीएफओ तराई पूर्वी वन प्रभाग (DFO Terai East Forest Division) संदीप कुमार ने बताया कि खटीमा शहर से लगे साल बोझी नंबर एक में लकड़ी व्यवसायियों सहित कई लोगों ने काफी सालों से अतिक्रमण कर रखा है. जिन को हटाने का आदेश पूर्व में हाईकोर्ट द्वारा दिया जा चुका है. हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में वन विभाग की टीम द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा है. साथ ही जेसीबी के द्वारा वन भूमि के आगे खाई खोदी जा रही है, जिससे अतिक्रमण से खाली कराई गई वन भूमि को वन विभाग खाली कराकर अपने कब्जे में लेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.