खटीमा: वन विभाग की टीम ने किलपूरा वन रेंज से लगे श्रीपुर बिछुआ इलाके में छापेमारी के दौरान नाले में छुपा कर रखी गई बेशकीमती सागौन की लकड़ी को बरामद की है. ये लकड़ियां यहां किसने छुपाई थी वन विभाग की टीम इसकी जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक वन विभाग की टीम में इन दिनों लकड़ी तस्करों के खिलाफ अभियान चला रखा है. इसी अभियान के तहत खटीमा रेंज के रेंजर राजेंद्र मनराल और उनकी टीम को मुखबिर से सागौन की लकड़ी की तस्करी के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद टीम ने मौके पर जाकर छापा मारा तो उन्हें बड़ी मात्रा में बेशकीमती सागौन की लकड़ी बरामद हुई.
पढ़ें- युवती की फोटो वायरल होने से हुआ विवाद, जमकर हुई मारपीट
वन विभाग की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि ये लकड़ियां वन निगम के कटान से चोरी गई थी. रेंजर राजेन्द्र मनराल ने बताया कि उन्हें मौके से करीब 30 से 35 सागौन के लट्ठे मिले हैं. जिस खेत के पास से लकड़ी मिली है, उस खेत के स्वामी का पता लगाया जा रहा है. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई जाएगी.