खटीमाः उधमसिंह नगर जिले के सीमांत क्षेत्र खटीमा में वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पकड़िया ग्राम में सागौन के अवैध 15 गिल्टे बरामद किए हैं. खटीमा वन विभाग ने खेत स्वामी इंद्रपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. खटीमा वन क्षेत्राधिकारी आरएस मनराल का कहना है कि जांच कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्रवाई जा रही है.
वन विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद भी खटीमा वन क्षेत्र से अवैध रूप से लकड़ी कटान के मामले आ रहे हैं. खटीमा में वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर पकड़िया ग्राम में इंद्रपाल नाम के शख्स के खेत से 15 सागौन के गिल्टे बरामद किए हैं. वन विभाग की टीम द्वारा बरामद किए गए लाखों की कीमत के साल के लट्ठे वन विभाग के रेंज ऑफिस में रखवा दिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन, पांच रेस्टोरेंट बंद कराए, 11 का चालान
पहले भी आए हैं मामलेः खटीमा वन विभाग ने पिछले साल मार्च महीने में भी अलग-अलग जगहों से बेशकीमती सागौन की लकड़ी बरामद की थी. साथ ही तस्करी में इस्तेमाल टैक्टर-ट्रॉलियों को भी सीज किया था. इसके साथ ही खटीमा वन रेंज के नेपाल बॉर्डर से लगे नखाताल वन क्षेत्र से भी आठ सागौन के लट्ठों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली को भी पकड़ा था.