खटीमा: अमाऊ इलाके में देर रात देवेंद्र कन्याल के घर में चार फिट लंबा मगरमच्छ घुस आया. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा और नेपाल बॉर्डर पर स्थित शारदा नहर में छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली : हमला करने आए चार संदिग्ध आतंकी हथियारों संग गिरफ्तार
खटीमा के अमाऊ निवासी देवेंद्र कन्याल ने बताया कि उनके घर देर रात मगरमच्छ घुस गया था. घर में चार फीट लंबे मगरमच्छ को देखते ही आसपास हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने वन दरोगा धन सिंह अधिकारी के नेतृत्व में मगरमच्छ को पकड़ा और उसे शारदा नदी में छोड़ा.