खटीमा: उधम सिंह नगर के सीमांत जंगलों में शिकारियों की सक्रियता के चलते वन्यजीवों को शिकारियों से बचाने के लिए वन विभाग अलर्ट हो गया है. वन विभाग जंगल से सटे आबादी वाले क्षेत्रों में लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. साथ ही मुखबिरों को भी सक्रिय कर दिया गया है.
जंगलों में वन विभाग की टीम ने वन्यजीवों के आवास स्थलों के आसपास सुबह-शाम गश्त तेज कर दी है. साथ ही जंगलों में मचान बनाकर वनकर्मी शिकारियों की गतिविधियों पर निगरानी रख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: इस मशरूम को खाने के लिए लेना पड़ सकता है लोन! चीनी खिलाड़ी करते हैं इस्तेमाल
सुरई वन रेंज के रेंजर आरके मौर्या ने बताया कि जंगल की सीमाएं यूपी और नेपाल से लगती है. जिस कारण इन जंगलों में शिकारियों की सक्रियता ज्यादा रहती है. ठंड के मौसम में कोहरे के चलते शिकारियों को वन्यजीवों का शिकार करने में आसानी रहती है. इसलिए जंगल में ऊंचे- ऊंचे वाच टॉवर बनाए गए हैं, जिन पर खड़े होकर वनकर्मी जंगल में आने-जाने वाले हर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रख सके.