खटीमाः नगर पालिका को आरक्षित वन क्षेत्र में कूड़ा फेंकना भारी पड़ गया. वन विभाग की टीम ने नगर पालिका की डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली दो गाड़ियों को जंगल में कूड़ा डालने पर सीज कर दिया. वहीं, विभाग अब पालिका पर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई करने में जुट गया है.
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को वन विभाग की टीम को आरक्षित वन क्षेत्र में कूड़ा फेंके जाने की सूचना मिली. जिसके बाद टीम तत्काल मौके पर पहुंची और कूड़ा फेंक रही खटीमा नगर पालिका की कूड़ा कलेक्शन करने वाली दो गाड़ियों को सीज कर दिया.
ये भी पढ़ेंः HNB गढ़वाल विवि रैंकिंग में फिसड्डी, राष्ट्रपति ने कुलपति को दिए आदेश
वन विभाग का आरोप है कि नगर पालिका की कूड़ा कलेक्शन की गाड़ियां शहर से पूरा इकट्ठा कर आरक्षित वन क्षेत्र में फेंक रही हैं. जिसे लेकर वन विभाग इससे पहले भी नगर पालिका को चेतावनी दे चुका है. इतना ही नहीं विभाग ने कूड़ा का निस्तारण करने और आरक्षित वन क्षेत्र में ना डालने को कहा था.
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि दोनों गाड़ियों को सीजकर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. उधर, नगर पालिका की कूड़ा कलेक्शन करने वाली गाड़ियों के सीज होने के बाद शहर में सफाई व्यवस्था पर खतरा मंडराने लगा है.