ETV Bharat / state

काशीपुर: आदमखोर गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने लगाए कैमरे - News Kashipur

उधमसिंह नगर के काशीपुर स्थित राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीते दिनों गुलदार की दस्तक हुई थी. इसके बाद आवासीय कॉलोनी के आस-पास के क्षेत्रों में वन विभाग द्वारा कैमरे लगाए गए हैं.

etv bharat
आदमखोर गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने लगाए कैमरे
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 7:16 AM IST

Updated : Jul 31, 2020, 8:46 AM IST

काशीपुर : क्षेत्र के राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीते दिनों गुलदार की दस्तक के बाद से कैंपस के लोगों में दहशत का माहौल है. महाविद्यालय के कैंपस के साथ-साथ आवासीय कॉलोनी में रह रहे प्रोफेसर और कर्मचारी शाम होते ही घरों में दुबकने को मजबूर हैं. इसके बाद वन विभाग की टीम द्वारा आवासीय कॉलोनी के आस-पास के क्षेत्रों में कैमरे लगाए गए हैं जिससे गुलदार को पकड़ा जा सके.

आदमखोर गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने लगाए कैमरे

काशीपुर के बाजपुर रोड स्थित राधेहरी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीते दो-तीन रोज से एक गुलदार दिखा रहा है. महाविद्यालय में स्थित खेल के मैदान में उगी झाड़ियों में गुलदार देखे जाने से प्रोफेसर कॉलोनी में डर बना हुआ है. इसी के चलते वन विभाग की टीम ने कॉलेज में कई स्थानों पर कैमरे लगाने के साथ ही झाड़ियों में जाकर गुलदार को ढूंढ़ने प्रयास किया.

ये भी पढ़ें: काशीपुर लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, सात आरोपियों को किया गिरफ्तार

प्रोफेसर डॉ. राघव झा की मानें तो गुलदार ने कॉलोनी से गुजर रहे एक युवक पर हमले का भी प्रयास किया. उधर वन क्षेत्राधिकारी अभिलाष वीर सक्सेना ने टीम के साथ पहुंचकर छानबीन के साथ ही कॉम्बिंग की तथा दो कैमरे भी लगवाए. उन्होंने बताया कि जल्द ही आवासीय कॉलोनी के आस-पास के क्षेत्रों में पिंजरे लगाएं जाएंगे, जिससे गुलदार को पकड़ा जा सके.

काशीपुर : क्षेत्र के राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीते दिनों गुलदार की दस्तक के बाद से कैंपस के लोगों में दहशत का माहौल है. महाविद्यालय के कैंपस के साथ-साथ आवासीय कॉलोनी में रह रहे प्रोफेसर और कर्मचारी शाम होते ही घरों में दुबकने को मजबूर हैं. इसके बाद वन विभाग की टीम द्वारा आवासीय कॉलोनी के आस-पास के क्षेत्रों में कैमरे लगाए गए हैं जिससे गुलदार को पकड़ा जा सके.

आदमखोर गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने लगाए कैमरे

काशीपुर के बाजपुर रोड स्थित राधेहरी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीते दो-तीन रोज से एक गुलदार दिखा रहा है. महाविद्यालय में स्थित खेल के मैदान में उगी झाड़ियों में गुलदार देखे जाने से प्रोफेसर कॉलोनी में डर बना हुआ है. इसी के चलते वन विभाग की टीम ने कॉलेज में कई स्थानों पर कैमरे लगाने के साथ ही झाड़ियों में जाकर गुलदार को ढूंढ़ने प्रयास किया.

ये भी पढ़ें: काशीपुर लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, सात आरोपियों को किया गिरफ्तार

प्रोफेसर डॉ. राघव झा की मानें तो गुलदार ने कॉलोनी से गुजर रहे एक युवक पर हमले का भी प्रयास किया. उधर वन क्षेत्राधिकारी अभिलाष वीर सक्सेना ने टीम के साथ पहुंचकर छानबीन के साथ ही कॉम्बिंग की तथा दो कैमरे भी लगवाए. उन्होंने बताया कि जल्द ही आवासीय कॉलोनी के आस-पास के क्षेत्रों में पिंजरे लगाएं जाएंगे, जिससे गुलदार को पकड़ा जा सके.

Last Updated : Jul 31, 2020, 8:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.