रुद्रपुर: प्रदेश में 11 अप्रैल को होने वाले मतदान से पहले बुधवार को जिले के कप्तान बरिंदर जीत सिंह ने राधा स्वामी सत्संग में फोर्स की ब्रीफिंग की. इस दौरान उन्होंने बूथों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों से किसी भी तरह की समस्या होने पर तत्काल अवगत कराने के निर्देश दिए. मतदान के चलते लगभग साढ़े 5 हजार फोर्स की तैनाती की गई है.
लोकसभा चुनाव से पहले एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने लालपुर स्थित राधा स्वामी सत्संग में सभी पुलिस अधिकारी और जवानों की ब्रीफिंग की. इस दौरान उन्होंने चुनाव को शांतिपूर्वक निपटाने के निर्देश दिए. बूथों पर तैनात सिपाहियों को किसी भी समस्या पर होने पर संबंधित अधिकारियों को सूचित करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने बताया कि जिले में 1402 बूथों पर साढ़े 5 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जिसमें जिले के 3 एएसपी, 6 सीओ, इंस्पेक्टर 77, कॉन्स्टेबल 1048, महिला कॉन्स्टेबल 220, होम गार्ड 1825, वन आरक्षी 514, पीएसी 240 और पैरामिलिट्री के 117 सेक्शन लगाए गए हैं.
एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि कल होने वाले मतदान में मतदाता बढ़-चढ़ कर भाग लें. साथ ही मत का प्रयोग करने के बाद पोलिंग बूथ पर अनावश्यक खड़े न हो और न ही किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करें.