ETV Bharat / state

शासन की नाक के नीचे ऊधमसिंह नगर के राइस मिलर कर रहे धोखाधड़ी, मंत्री रेखा आर्य ने रंगे हाथ पकड़ा - जसपुर की राइस मिलों में छापा

Food Minister Rekha Arya raided rice mills of Jaspur ऊधमसिंह नगर में राइस मिलों में गड़बड़ी का भंडाफोड़ हुआ है. खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने जब बाजपुर और जसपुर की राइस मिलों में छापा मारा तो वो गड़बड़ियां देखकर दंग रह गईं. उन्होंने तुरंत गड़बड़ कर रही राइस मिलों की मान्यता रद्द करने का आदेश देते हुए जांच बिठा दी.

Food Minister Rekha Arya
रेखा आर्य समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 25, 2023, 8:46 AM IST

रुद्रपुर: खाद्य मंत्री ने बाजपुर और जसपुर की राइस मिल में छापेमारी की. इस दौरान उन्हें कई मिलों में अनियमितता मिली. इस पर उन्होंने शासन को डमी प्लांटों के इम्पेलमेंट को निरस्त करने और धान क्रय के लिए दिए गए लक्ष्य को भी निरस्त करने के आदेश दिए. इसके साथ साथ तीन दिन के भीतर जांच रिपोर्ट देने के निर्देश किए जारी किए हैं. अधिकारियों की संलिप्तता पाए जाने पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

Food Minister Rekha Arya
रेखा आर्य ने राइस मिलों पर छापा मारा

राइस मिलों पर मंत्री का छापा: खाद्य मंत्री रेखा आर्या बाजपुर पहुंची. इस दौरान उन्होंने धान मिलों का औचक निरक्षण किया. मंत्री के औचक निरक्षण से अधिकारियों और राइस मिलरों में हड़कंप मच गया. निरीक्षण के दौरान उन्हें कई खामियां मिलीं. खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने बाजपुर स्थित धनलक्ष्मी फूड्स, धनलक्ष्मी सीड्स, उत्तरांचल फूड्स, महाबीर राइस, ASM मिलों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने धन लक्ष्मी सीड्स में कई कमियां मिलीं. ASM मिल के निरीक्षण के दौरान प्लांट बंद मिला.

Food Minister Rekha Arya
छापे में राइस मिलों की गड़बड़ी पकड़ी गई

डमी प्लांट पर नाराज हुईं रेखा आर्य: उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह प्लांट सिर्फ एक डमी के रूप में लगाया गया है. जिसका उद्देश्य सिर्फ धान का क्रय करना है. उन्होंने बताया कि महाबीर राइस मील के भी निरीक्षण में यही कमियां देखने को मिली हैं. जिन भी मिलों में कमियां पाई गई हैं, वहां पर सॉर्टेक्स मशीन, ड्रायर प्लांट, ब्लेन्डिंग मशीन का ना होना पाया गया. इसके अलावा भी कई अन्य खामियां मिलों में देखने में आईं. खाद्य मंत्री ने शासन को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि ऐसी सभी मिलों को जो कि नियमों के विपरीत काम कर रही हैं, उनके इम्पेलमेंट को समाप्त किया जाए.

Food Minister Rekha Arya
रेखा आर्य ने धोखाधड़ी कर रही राइस मिलों की जांच बैठाई

तीन दिन के भीतर मांगी जांच रिपोर्ट: इसके साथ ही लक्ष्य को नियम का पालन करने वाली मिलों को दे दिया जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि तीन दिन के भीतर जांच आख्या से उन्हें अवगत कराया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि घोर लापरवाही पर आरएएफसी और एमआई पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ती है तो एफआईआर भी कराई जाए. मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि यह बेहद ही घोर लापरवाही की बात है कि राइस मिलों के द्वारा नियमों को ताक पर रखकर काम किया जा रहा है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने विभागीय सचिव को ऐसी मिलों के खिलाफ और अधिकारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद उन्होंने जसपुर पंजाब राइस मिल का निरीक्षण किया, उसमें भी यही खामियां मिली हैं. द्वारा जांच के आदेश देते हुए इम्पेलमेंट और कोड निरस्त करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: राइस मिलर्स ने धान खरीदने से किया मना, प्रशासन की बैठक भी बेनतीजा, परेशान किसानों ने दी ये धमकी

रुद्रपुर: खाद्य मंत्री ने बाजपुर और जसपुर की राइस मिल में छापेमारी की. इस दौरान उन्हें कई मिलों में अनियमितता मिली. इस पर उन्होंने शासन को डमी प्लांटों के इम्पेलमेंट को निरस्त करने और धान क्रय के लिए दिए गए लक्ष्य को भी निरस्त करने के आदेश दिए. इसके साथ साथ तीन दिन के भीतर जांच रिपोर्ट देने के निर्देश किए जारी किए हैं. अधिकारियों की संलिप्तता पाए जाने पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

Food Minister Rekha Arya
रेखा आर्य ने राइस मिलों पर छापा मारा

राइस मिलों पर मंत्री का छापा: खाद्य मंत्री रेखा आर्या बाजपुर पहुंची. इस दौरान उन्होंने धान मिलों का औचक निरक्षण किया. मंत्री के औचक निरक्षण से अधिकारियों और राइस मिलरों में हड़कंप मच गया. निरीक्षण के दौरान उन्हें कई खामियां मिलीं. खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने बाजपुर स्थित धनलक्ष्मी फूड्स, धनलक्ष्मी सीड्स, उत्तरांचल फूड्स, महाबीर राइस, ASM मिलों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने धन लक्ष्मी सीड्स में कई कमियां मिलीं. ASM मिल के निरीक्षण के दौरान प्लांट बंद मिला.

Food Minister Rekha Arya
छापे में राइस मिलों की गड़बड़ी पकड़ी गई

डमी प्लांट पर नाराज हुईं रेखा आर्य: उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह प्लांट सिर्फ एक डमी के रूप में लगाया गया है. जिसका उद्देश्य सिर्फ धान का क्रय करना है. उन्होंने बताया कि महाबीर राइस मील के भी निरीक्षण में यही कमियां देखने को मिली हैं. जिन भी मिलों में कमियां पाई गई हैं, वहां पर सॉर्टेक्स मशीन, ड्रायर प्लांट, ब्लेन्डिंग मशीन का ना होना पाया गया. इसके अलावा भी कई अन्य खामियां मिलों में देखने में आईं. खाद्य मंत्री ने शासन को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि ऐसी सभी मिलों को जो कि नियमों के विपरीत काम कर रही हैं, उनके इम्पेलमेंट को समाप्त किया जाए.

Food Minister Rekha Arya
रेखा आर्य ने धोखाधड़ी कर रही राइस मिलों की जांच बैठाई

तीन दिन के भीतर मांगी जांच रिपोर्ट: इसके साथ ही लक्ष्य को नियम का पालन करने वाली मिलों को दे दिया जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि तीन दिन के भीतर जांच आख्या से उन्हें अवगत कराया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि घोर लापरवाही पर आरएएफसी और एमआई पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ती है तो एफआईआर भी कराई जाए. मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि यह बेहद ही घोर लापरवाही की बात है कि राइस मिलों के द्वारा नियमों को ताक पर रखकर काम किया जा रहा है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने विभागीय सचिव को ऐसी मिलों के खिलाफ और अधिकारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद उन्होंने जसपुर पंजाब राइस मिल का निरीक्षण किया, उसमें भी यही खामियां मिली हैं. द्वारा जांच के आदेश देते हुए इम्पेलमेंट और कोड निरस्त करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: राइस मिलर्स ने धान खरीदने से किया मना, प्रशासन की बैठक भी बेनतीजा, परेशान किसानों ने दी ये धमकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.