ETV Bharat / state

पुराने विवाद में युवक पर फायरिंग, आरोपियों की तलाश में पुलिस - दो गुटों में फायरिंग रुद्रपुर

रुद्रपुर की पॉश कालोनी में दो गुटों के पुराने विवाद में एक युवक पर फायरिंग किये जाने का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 1:41 PM IST

रुद्रपुर: कोतवाली क्षेत्र की एक पॉश कालोनी में दो गुटों के पुराने विवाद में एक युवक पर फायरिंग किये जाने का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शिकायतकर्ता को कोतवाली ले जाकर पूछताछ की. साथ ही पीड़ित के बयान पर आरोपी युवकों की तलाश शुरू की दी है.

जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि भूरारानी स्थित सिटी वन कालोनी में युवक पर फायरिंग हुई है. एसएसआई कुलदीप सिंह पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों से घटना की बावत पूछताछ की. पुलिस को देख अर्पित नाम का युवक उनके पास आया और घटना की जानकारी दी. पुलिस शिकायतकर्ता युवक को कोतवाली लेकर पहुंची और पूछताछ कर घटना की जानकारी ली.

ये भी पढ़ें: सरिता आर्य ने महिलाओं के लिए टिकट में मांगा 33 फीसदी आरक्षण

युवक ने बताया कि उसका शारदा कालोनी के रहने वाले दो युवकों से पुराना विवाद चल रहा है. वह सिटी वन कालोनी गया था, तभी दो युवकों ने उसे रोककर हाथापाई और गाली गलौच करते हुए तमंचा निकाल लिया. वो मौके भागने लगा तो एक युवक ने पीछे से फायर कर दिया. जैसे-तैसे उसने छिपकर पुलिस को सूचना दी.

प्रभारी कोतवाल कुलदीप सिंह ने बताया कि पूछताछ के बाद मिली जानकारी के बाद आरोपी युवकों की तलाश की जा रही है. दोनों पक्षों के आमने-सामने आने के बाद ही घटना की सही जानकारी होगी. प्रथम दृष्ठया मामला आपसी पुराने विवाद का लग रहा है.

रुद्रपुर: कोतवाली क्षेत्र की एक पॉश कालोनी में दो गुटों के पुराने विवाद में एक युवक पर फायरिंग किये जाने का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शिकायतकर्ता को कोतवाली ले जाकर पूछताछ की. साथ ही पीड़ित के बयान पर आरोपी युवकों की तलाश शुरू की दी है.

जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि भूरारानी स्थित सिटी वन कालोनी में युवक पर फायरिंग हुई है. एसएसआई कुलदीप सिंह पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों से घटना की बावत पूछताछ की. पुलिस को देख अर्पित नाम का युवक उनके पास आया और घटना की जानकारी दी. पुलिस शिकायतकर्ता युवक को कोतवाली लेकर पहुंची और पूछताछ कर घटना की जानकारी ली.

ये भी पढ़ें: सरिता आर्य ने महिलाओं के लिए टिकट में मांगा 33 फीसदी आरक्षण

युवक ने बताया कि उसका शारदा कालोनी के रहने वाले दो युवकों से पुराना विवाद चल रहा है. वह सिटी वन कालोनी गया था, तभी दो युवकों ने उसे रोककर हाथापाई और गाली गलौच करते हुए तमंचा निकाल लिया. वो मौके भागने लगा तो एक युवक ने पीछे से फायर कर दिया. जैसे-तैसे उसने छिपकर पुलिस को सूचना दी.

प्रभारी कोतवाल कुलदीप सिंह ने बताया कि पूछताछ के बाद मिली जानकारी के बाद आरोपी युवकों की तलाश की जा रही है. दोनों पक्षों के आमने-सामने आने के बाद ही घटना की सही जानकारी होगी. प्रथम दृष्ठया मामला आपसी पुराने विवाद का लग रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.